Menu

दुनिया
भारतीय की बड़ी कामयाबी, PSLV से दागे गए 8 उपग्रह, पहली बार एक साथ दो कक्षाओं में प्रक्षेपण

nobanner

इसरो के लिए ऐतिहासिक कामयाबी

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने सोमवार को मौसम उपग्रह एससीएटीएसएटी-1 समेत 8 सैटेलाइट एक साथ लॉन्च किए. इन सभी ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यानों को रॉकेट के जरिए आंध्र प्रदेश के प्रक्षेपण केंद्र श्रीहरिकोटा से लॉन्च किया गया.

प्रक्षेपण यान पीएसएलवी-सी35 को सुबह 9:12 बजे श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र एसएचएआर के पहले प्रक्षेपण पैड से प्रक्षेपित किया गया. पीएसएलवी-सी35 अपने साथ 371 किलोग्राम वजन वाले स्कैटसैट-1 और सात अन्य उपग्रहों को ले जा रहा है, जिनमें अमेरिका और कनाडा के भी उपग्रह भी शामिल हैं.

इसरो के मुताबिक, पीएसएलवी-सी35 जिन आठ उपग्रहों को अपने साथ ले जा रहा है, उनका कुल वजन 675 किलोग्राम है. इसरो के अध्यक्ष ए एस किरण कुमार ने बताया कि पीएसएलवीसी-35 उपग्रहों को दो अलग-अलग कक्षाओं में स्थापित करेगा. इसरो के मुताबिक, यह पीएसएलवी का पहला मिशन है जिसके तहत उपग्रहों को दो अलग-अलग कक्षाओं में स्थापित किया जाएगा.

Share this: 503 Service Unavailable

Service Unavailable

The server is temporarily unable to service your request due to maintenance downtime or capacity problems. Please try again later.

Additionally, a 503 Service Unavailable error was encountered while trying to use an ErrorDocument to handle the request.