Menu

देश
मुलायम को पुत्र मोह छोड़कर राजनीति से संन्यास ले लेना चाहिए: मायावती

nobanner

मुलायम को पुत्र मोह छोड़कर राजनीति से संन्यास ले लेना चाहिए: मायावती
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में चुनावी घड़ी में मुलायम कुंबे में जारी घमासान के बीच मुख्य विपक्षी दल बीएसपी की अध्यक्ष मायावती ने मुलायम सिंह को बिन मांगे सलाह दे डाली है.

बीएसपी कॉओर्डिनेटर्स की बैठक में मायावती ने मुलायम के घर में मचे बवाल को नाटक और दिखावा करार दिया. मायावती ने कहा कि अगर इस झगड़े में रत्ती भर भी सच्चाई है तो मुलायम को पुत्र मोह त्याग करके राजनीति से संन्यास ले लेना चाहिए.

यूपी में मुलायम और मायावती राजनीति नदी के दो किनारे की तरह है, जहां दोनों का मिलान मुश्किल है. हर छोटे से छोटे मुद्दे पर दोनों एक दूसरे पर हमले करने से बाज़ नहीं आते, लेकिन ऐसा पहली बार है कि मायावती ने मुलायम पर इतना बड़ा हमला किया है और राजनीति से संन्यास लेने की बात कही है.

आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों से मुलायम परिवार का झगड़ा मीडिया में छाया हुआ. मुलायम बेटे अखिलेश और छोटे भाई शिवपाल के बीच का झगड़ा सुलझा नहीं पा रहे हैं. रामगोपाल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि शनिवार को परिवार की बैठक होगी और मुद्दे सुलझा लिए जाएंगे. खास बात ये है कि चाचा-भतीजे में छिड़ी जंग की तोहमत अमर सिंह पर लग रही है. रामगोपाल का कहना है कि नेताजी की सरलता का फायदा उठाकर कुछ बाहरी लोग पार्टी का नुक़सान कर रहे हैं.