Menu

अपराध समाचार
यूपी में चलती ट्रेन में दलित महिला से गैंगरेप: बदमाशों ने नीचे फेंका, पैर का हिस्सा कटा

nobanner

मऊ (यूपी). यहां चलती ट्रेन में एक दलित महिला से गैंगरेप का मामला सामने आया है। विक्टिम का आरोप है कि बदमाशों ने उसके साथ गैंगरेप किया, फिर चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया। जिससे महिला का एक पैर कट गया है। उसे गंभीर हालत में बनारस जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। आरोपी फरार हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।ससुराल जा रही थी महिला…

– घटना मऊ जिले के काझा खुर्द रेलवे लाइन के पास की है।
– लोगों के मुताबिक, महिला ने बताया कि वह शनिवार देर शाम औणीहार-तमसा (55136) पैसेंजर ट्रेन से जौनपुर अपने घर जा रही थी।
– इसी दौरान ट्रेन में दो लोगों ने उसे दबोच लिया और गैंगरेप करने के बाद चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया, जिससे उसका दाहिना पैर कट गया।

क्‍या कहना है गांववालों का?
– पुलिस को घटना की सूचना कैलाश यादव नाम के शख्स ने दी। उन्होंने बताया कि वे सुबह खेत जा रहे थे, तभी काझा खुर्द रेलवे लाइन के पास महिला के चीखने की आवाज सुनाई दी।
– मौके पर पहुंचे तो महिला तड़प रही थी। उसके बदन पर कपड़े नहीं थे। इसके बाद कैलाश ने गांव से साड़ी मंगवाकर उसे पहनवाई।
– फिर 108 एम्‍बुलेंस को फोन कर पीड़ित महिला को अस्‍पताल ले जाया गया। गंभीर हालत देखते हुए उसे बनारस के जिला हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है।
– गांव वालों के मुताबिक, महिला दलित है।

मेडिकल जांच के बाद मामला होगा साफ
– एसओ जीआरपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि महिला के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। उसके साथ गैंगरेप हुआ है या नहीं, ये मेडिकल जांच के बाद ही पता चल पाएगा। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।