देश
राहुल ने हनुमानगढ़ी मंदिर में की पूजा, 24 साल बाद गांधी परिवार से कोई अयोध्या दौरे पर
nobanner
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार सुबह अयोध्या पहुंचकर हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन किए. महंत ज्ञानदास के शिष्य संजयदास ने राहुल गांधी को पूजा कराई.
पूजा के बाद राहुल ने महंत ज्ञानदास के घर जाकर उनसे मुलाकात की और आर्शीवाद लिया. बताया जा रहा है कि 26 साल बाद गांधी परिवार के किसी सदस्य ने हनुमानगढ़ी में पूजा अर्चना की है. इतना ही नहीं 1992 में बाबरी मस्जिद विध्वंस के बाद गांधी परिवार के किसी सदस्य का अयोध्या का यह पहला दौरा है.
दरअसल, उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं जिसके लिए कांग्रेस पार्टी को साधने का जिम्मा राहुल ने इस किसान यात्रा के जरिए अपने कंधों पर लिया है. राहुल पार्टी के प्रचार के लिए पिछले चार दिनों से यूपी में हैं.
Share this: