टेक्नोलॉजी
रिलायंस जियो अब ग्राहकों के घर तक फ्री पहुंचाएगी जियो सिम: रिपोर्ट
- 710 Views
- September 26, 2016
- By crimesoch
- in टेक्नोलॉजी, समाचार
- Comments Off on रिलायंस जियो अब ग्राहकों के घर तक फ्री पहुंचाएगी जियो सिम: रिपोर्ट
- Edit
Reliance Jio
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड अपने फ्री वेलकम ऑफर के बल पर 2017 तक ज्यादा से ज्यादा कस्टमर्स बटोरने की होड़ में है. फ्री कॉल और अनलिमिटेड 4जी डेटा की चाह में यूजर्स जियो सिम लेने के लिए इतने उतावले हैं कि स्टोर्स पर सिम कम पड़ रहे हैं. फिलहाल कई जगह इसे लेने के लिए महीनों का इंतजार करने को कहा जा रहा है. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि कंपनी आपके घर पर ही जियो का सिम डिलिवर करने की तैयारी में है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक रिलायंस जियो अब लोगों की मांग पर उनके घर तक सिम पहुंचाने का काम करेगी . अगर ऐसा हुआ तो यह पहला मौका होगा जब कोई टेलीकॉम कंपनी फ्री सिम घर घर तक खुद पहुंचाएगी.
टेलकॉम टॉक की रिपोर्ट् के मुताबिक जियो जल्द ही एक ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत कर सकती है. इसके जरिए यूजर जरूरी जानकारियां दर्ज करके जियो सिम बुक कर सकते हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि फॉर्म भरने के 5-7 दिन के अंदर कस्टमर्स को जियो सिम घर पर ही मिल जाएगा.
हमने रिलायंस जियो के एक सिनियर एजेंट से बात की तो उन्होंने बताया कि फिलहाल कंपनी ने इसकी कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन हाई प्रोफाइल कस्टमर्स के लिए सिम घर तक पहुंचाने की सुविधा है.
हालांकि कंपनी ने या कंपनी पर नजदीक से नजर रखने वाले सूत्रों ने इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी है. लेकिन रिपोर्ट में कुछ लोगों के बारे में कहा गया है जो रिलायंस जियो के साथ सिम कार्ड होम डिलिवरी के लिए जुड़े हैं. उनके मुताबिक इसकी टेस्टिंग की जा चुकी है और यह जल्द ही देश के मेट्रो शहरों में शुरू की जा सकती है.