देश
र्जरी के बाद पैर में दस्ताना ‘भूल’ गए डॉक्टर!
जब महा क्लीनेथॉन के लिए देवेंद्र फडणवीस और अमिताभ बच्चन ने झाड़ू उठाई
मुंबई: शनिवार को NDTV-डेटॉल महा क्लीनेथॉन अभियान के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने हाथों में झाड़ू उठाई और जेजे अस्पताल के इलाके की सफाई भी की. इस कार्यक्रम में फडणवीस ने कहा कि 2 अक्टूबर तक राज्य भर में 50 स्वच्छ शहर होंगे. वहीं बच्चन ने इस कार्यक्रम में अपनी बात रखते हुए कहा ‘हम यहां भाषण देने नहीं आए हैं. हम यहां उदाहरण खड़ा करने आए हैं और उम्मीद है कि यह मुहिम जारी रहेगी और हम अपने शहर साफ रखेंगे.’
इस मौके पर मुंबई की जनता के साथ साथ कई और नामी हस्तियों ने भी हिस्सा लिया और मुंबई के सबसे बड़े अस्पतालों में से एक जेजे अस्पताल के आसपास के इलाके की सफाई का जिम्मा उठाया. 73 साल के दिग्गज कलाकार बच्चन ने अपने हाथों से कूड़ा उठाया और लकड़ी की टोकरियों में डाला. उन्होंने कहा ‘अगर हर कोई अपने आसपास की 10 गज के इलाके को साफ रखेगा तो शहर चमकने लगेगा.’