देश
विवाद बढ़ने पर कपिल शर्मा ने दी सफाई, बोले- ‘भ्रष्टाचार के खिलाफ जाहिर किया गुस्सा’
मुंबई। लोकप्रिय कॉमेडियन कपिल शर्मा ने आज कहा कि उन्होंने ट्वीट कर सिर्फ भ्रष्टाचार के खिलाफ अपने गुस्से का इजहार किया था। कॉमेडियन ने अपने ट्वीट में कहा था कि बीएमसी के एक अधिकारी ने काम के बदले उनसे पांच लाख रुपये मांगे हैं। इस ट्वीट पर काफी सियासी बवाल मचा था।
हालांकि कपिल ने नगर निकाय के उन आरोपों के बारे में अपना पक्ष नहीं रखा, जिसके अनुसार उन्होंने अपने वरसोवा स्थित दफ्तर और उपनगरीय गोरेगांव स्थित अपार्टमेंट में तय मानदंडों का उल्लंघन किया है।
विवाद बढ़ने पर कपिल शर्मा ने दी सफाई, बोले-
लोकप्रिय कॉमेडियन कपिल शर्मा ने आज कहा कि उन्होंने ट्वीट कर सिर्फ भ्रष्टाचार के खिलाफ अपने गुस्से का इजहार किया था।
कपिल ने एक बयान में कहा है कि मैंने सिर्फ अपना गुस्सा जाहिर किया। हालांकि इससे झूठ-मूठ का विवाद पैदा हो गया। मेरी जगह मनोरंजन की दुनिया में है, न कि समाचारों की दुनिया में। मैं किसी भी राजनीतिक संगठन का हिस्सा नहीं हूं और न ही ऐसा करने की मेरी इच्छा है।
✔@KapilSharmaK9
I just voiced my concern on the corruption I faced with certain individuals..Its No blame on any political party be it BJP, MNS or ShivSena
कॉमेडियन ने कहा है कि मैं माननीय प्रधानमंत्री, केंद्र सरकार और राज्य सरकार के साथ इसकी एजेंसियों और निकायों का काफी सम्मान करता हूं। मैं कानून में विश्वास रखने वाला नागरिक हूं।
कपिल ने कल एक ट्वीट में कहा था कि बीएमसी के एक अधिकारी ने उनसे पांच लाख रुपये की रिश्वत मांगी है। इसके बाद बीएमसी ने कॉमेडियन पर गैरकानूनी निर्माण का आरोप लगाया था।