देश
G20: नाम लिए बिना मोदी ने पाक पर साधा निशाना- साउथ एशिया में सिर्फ एक देश आतंक फैलाने का एजेंट बना बैठा है
G-20 में मोदी ने करप्शन और ब्लैक मनी रोकने पर जोर दिया।
हांगझोऊ (चीन). G20 समिट में सोमवार को आतंकवाद के मसले पर नरेंद्र मोदी ने कड़ा रूख दिखाया। पाकिस्तान का नाम लिए बगैर पड़ोसी देश पर खूब निशाना साधा। मोदी ने कहा- भारत ने टेरेरिज्म के मसले पर जीरो टॉलरेंस पॉलिसी अपना रखी है। एक टेरेरिस्ट टेरेरिस्ट हाेता है। साउथ एशिया में सिर्फ एक देश हमारे रीजन में आतंकवाद फैलाने वाला एजेंट बना हुआ है। मोदी बोले- ब्लैक मनी छिपाने वाले सेफ हेवन खत्म हों…
इससे पहले बीच मोदी ने स्पीच में कहा, “टैक्स चोरी कर ब्लैक मनी छिपाने वालों के लिए सेफ हेवन खत्म होने चाहिए।”
– बता दें कि ब्रिटेन के यूरोपीय यूनियन (EU) से हटने के फैसले के बाद डेविड कैमरन ने पीएम पोस्ट छोड़ दी थी। इसके बाद मे पीएम चुनी गई थीं।
– विदेश मंत्रालय के स्पोक्सपर्सन विकास स्वरूप के मुताबिक, ‘पीएम ने कहा कि ईयू से अलग होने के बाद भी ब्रिटेन हमारे लिए उसी तरह अहम रहेगा जैसा पहले था।’
– ‘पीएम ने मे से ट्रेड और इन्वेस्टमेंट बढ़ाने के सुझाव भी मांगे थे। मे ने कहा कि ब्रिटेन मेक इन इंडिया, स्किल इंडिया जैसे प्रोजेक्ट्स में सक्रिय भागीदारी करना चाहता है। मोदी ने मे को भारत आने का न्योता भी दिया है।’
क्या बोले मोदी?
– मोदी ने कहा, “सरकारों की तरफ से करप्शन, ब्लैक मनी और टैक्स चोरी रोकने के लिए जीरो टॉलरेंस होना जरूरी है। इसी से प्रभावी फाइनेंशियल गवर्नेंस की तरफ बढ़ा जा सकता है।”
– “जी-20 देशों को संधियों और पॉलिसियों की कमियों को दूर करने के लिए काम करना होगा।”
– इस बीच, चीन ने भी भारत की इकोनॉमी खासकर एनर्जी के क्षेत्र में सरकार के कामों को लेकर मोदी की तारीफ की।
जापान ने क्या कहा?
– एनएसजी में भारत की एंट्री को लेकर जापान की तरफ से ऑफिशियल कमेंट आया है।
– जापान की फॉरेन मिनिस्ट्री ने कहा, “भारत की एनएसजी में मौजूदगी से नॉन प्रोलिफिरेशन (परमाणु अप्रसार) को मदद मिलेगी।” चीन भारत के NPT पर साइन न करने के चलते एनएसजी मेंबरशिप का विरोध कर रहा है।
– जापान के विदेश मंत्रालय के प्रेस एंड पब्लिक डिप्लोमेसी के डायरेक्टर जनरल यासुहीसा कावामूरा के मुताबिक, “हम मामले पर भारत से लगातार चर्चा कर रहे हैं। हमारा मानना है कि भारत को एनएनजी मेंबरशिप मिलने से नॉन प्रोलिफिरेशन रिजीम को मजबूती मिलेगी। हम इसके लिए दूसरे मेंबर देशों से भी बात करेंगे। हम भारत से NPT पर साइन करने के लिए भी बात करेंगे।”
– चीन भारत की मेंबरशिप का लगातार विरोध कर रहा है। इस मुद्दे पर कावामूरा ने कुछ भी कहने से मना कर दिया।
– बता दें कावामूरा भारत में जापान के डिप्टी चीफ ऑफ मिशन रह चुके हैं।
NSG पर ऑस्ट्रेलिया ने भी किया सपोर्ट
– मोदी ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया के पीएम मैल्कम टर्नबुल से मुलाकात की। टर्नबुल ने भारत की एनएसजी में मेंबरशिप को लेकर भरोसा जताया। साथ ही, दोनों नेताओं की डिफेंस और सिक्युरिटी को-ऑपरेशन को लेकर भी बात हुई।
– मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के NSG पर सपोर्ट को लेकर टर्नबुल का शुक्रिया अदा किया।
– भारत के विदेश मंत्रालय के स्पोक्सपर्सन विकास स्वरूप के मुताबिक, “ऑस्ट्रेलिया के पीएम ने एनएसजी में भारत की मेंबरशिप को लेकर सपोर्ट की बात कही है।”
– बता दें कि जून में सिओल में हुई NSG प्लेनरी की मीटिंग में चीन के विरोध के चलते भारत को मेंबरशिप नहीं मिल पाई थी।
ओबामा ने कहा- मोदी साहसिक फैसले ले रहे हैं
– मोदी ने रविवार को ओबामा से मुलाकात की। इस दौरान ओबामा ने भारत में जीएसटी कानून पारित करने पर मोदी की तारीफ की।
– उन्होंने इसे मौजूदा आर्थिक स्थितियों में ‘साहसी नीति’ करार दिया। जी-20 सम्मेलन के लिए फैमिली फोटो लेने के वक्त मोदी ने बराक ओबामा से बातचीत की थी।
Service Unavailable
The server is temporarily unable to service your request due to maintenance downtime or capacity problems. Please try again later.
Additionally, a 503 Service Unavailable error was encountered while trying to use an ErrorDocument to handle the request.