खेल
IND-NZ दूसरा टेस्ट कल से: 8 कारणों से कोलकाता में भी जीत सकती है टीम इंडिया
कोलकाता.भारत-न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट शुक्रवार से यहां के ईडन गार्डन पर शुरू होगा। यहां टीम इंडिया घरेलू मैदान पर अपना 250वां टेस्ट खेलेगी। कोलकाता टेस्ट जीतकर भारत के पास टेस्ट में नंबर वन बनने का मौका है। इस मैच के लिए भारतीय टीम में लोकेश राहुल की जगह गौतम गंभीर को शामिल किया गया है। वहीं, कीवी स्पिनर क्रेग मार्ग भी चोट के कारण बाहर हो गए हैं। आठ कारण ऐसे हैं जिनके चलते टीम इंडिया कोलकाता में मैच जीत सकती है…
1. कोलकाता भारत के लिए तीसरा सबसे कामयाब ग्राउंड
– जीत के मामले में ये टीम इंडिया का तीसरा सबसे कामयाब ग्राउंड है। यहां अब तक खेले 39 टेस्ट में उसने 11 जीते, 9 हारे और 19 ड्रॉ रहे। ये 40वां मैच है।
2. ईडन गार्डन की पिच
– क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के अध्यक्ष और पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली के अनुसार कोलकाता पिच पर नमी रहेगी।
– गांगुली के मुताबिक, “पिच पर नमी है। बारिश के कारण फील्ड को ढंक कर रखा गया है। धूप पर काफी कुछ निर्भर रहेगा।”
– “इससे बॉल शुरुआत से ही टर्न नहीं होगी। स्पिनर्स को पिच से मदद के लिए कुछ इंतजार करना पड़ेगा।” यहां मौसम विभाग ने आंधी और बारिश की संभावना भी जताई है।
– पिच क्यूरेटर सजरन मुखर्जी के मुताबिक, “विकेट अच्छी स्थिति में है। चिंता की बात नहीं। पिच पर रोलर्स चलाए जा रहे हैं। धूप अच्छी रही तो सब ठीक रहेगा। पिच की घास भी काटी जा चुकी है।”
ये हैं बाकी कारण जिनके चलते मिल सकती है टीम इंडिया को जीत
3.न्यूजीलैंड पर भारी हैं टीम इंडिया के टॉप-3 बैट्समैन
4. गौतम गंभीर की वापसी
5.रवींद्र जडेजा का फॉर्म
6. स्पिनर्स ने लिए 20 में से 16 विकेट
7. एक्सपेरिमेंट्स से भरी विराट की कप्तानी
8.टेस्ट में टीम नंबर-2 (आगे की स्लाइड्स में डिटेल में पढ़ें)
250 मैच खेलने वाली तीसरी टीम
– कानपुर में 500वें टेस्ट के बाद भारत यहां अपने घर में 250वां टेस्ट मैच खेलेगी है। ऐसा करने वाली वो वर्ल्ड की तीसरी टीम है।
– इंग्लैंड ने सबसे ज्यादा 501 टेस्ट मैच अपने होम ग्राउंड पर खेले हैं। उसके बाद 404 मैचों के साथ ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर है।
टीमों में हुए ये बदलाव
– इशांत शर्मा के बाद लोकेश राहुल चोट के कारण सीरीज से बाहर हो चुके हैं। राहुल की जगह गौतम गंभीर और इशांत की जगह जयंत यादव को शामिल किया गया है।
– वहीं, कीवी टीम से स्पिनर मार्क क्रेग के बाद जिमी नीशाम भी पूरी सीरीज के लिए बाहर हो गए हैं। नीशाम कानपुर टेस्ट में भी चोट के कारण नहीं खेले थे।
– क्रेग की जगह कीवी टीम में शामिल किए गए स्पिनर जीतन पटेल के भी इंडिया पहुंचने में देर हो रही है, जिससे उन्हें प्रैक्टिस का कम वक्त मिलेगा।
घर में 45महीने, 12टेस्ट से नहीं हारा भारत
– घरेलू मैदान पर 45 महीने और 12 टेस्ट से भारत नहीं हारा है। आखिरी हार दिसंबर 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ थी।
– उसके बाद 10 टेस्ट जीते, 2 ड्रॉ रहे। पिछले 13 महीने से कोई टेस्ट नहीं हारने वाली इकलौती टीम है।
सीरीज जीते तो बनेंगे नंबर वन
– भारत सीरीज में 1-0 से आगे है। अभी दो टेस्ट और हैं। यानी भारत ने दूसरा टेस्ट जीत लिया तो नंबर वन बनना तय है।
– अभी पाकिस्तान के 111 और भारत के 110 अंक हैं। टीम इंडिया 1-0 के अंतर से भी सीरीज जीतती है तो पाक को पछाड़ टेस्ट में पहले नंबर पर पहुंच जाएगी।