Menu

खेल
INDvsNZ LIVE: कानपुर टेस्ट मैच के तीसरे दिन लंच तक न्यूजीलैंड का स्कोर 238/5

nobanner

कानपुर टेस्ट मैच का तीसरा दिन

कानपुर टेस्ट मैच के तीसरे दिन न्यूजीलैंड ने लंच तक पांच विकेट के नुकसान पर 238 रन बना लिए हैं. मिचेल सैंटनर (28) और बीजे वाटलिंग (3) क्रीज पर टिके हुए हैं. खेल के पहले सेशन में अश्विन और जडेजा ने शानदार गेंदबाजी की और एक के बाद एक तीन विकेट झटक कर न्यूजीलैंड को बैकफुट पर धकेल दिया. आर अश्विन और जडेजा ने दो-दो विकेट झटके. पहले अश्विन ने टॉम लाथम को 58 के स्कोर पर आउट किया. इसके बाद रवींद्र जडेजा ने रॉस टेलर को शून्य पर चलका किया. फिर अश्विन ने कप्तान विलियम्सन को 75 के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर न्यूजीलैंड को करारा झटका दिया. इसके बाद जडेजा ने ल्यूक रॉन्ची को 38 रन पर पलेलियन भेजा.

कानपुर टेस्ट मैच का दूसरा दिन न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के नाम रहा. टॉम लाथम और कप्तान केन विलियमसन जिन्होंने अपने अपने अर्धशतक पूरे किए. दूसरे दिन कई मौके ऐसे आए जब टीम इंडिया खुशी मनाने के करीब थी लेकिन किस्मत ने कीवी बल्लेबाजों का साथ दिया. खेल के दूसरे दिन न्यूजीलैंड टीम अपनी पहली पारी में एक विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाने में कामयाब रही. मार्टिन गप्टिल को तेज गेंदबाज उमेश यादव ने 21 रन पर चलता किया था.

जडेजा ने बनाए नाबाद 42 रन

खेल के दूसरे दिन सुबह गुरुवार के नाबाद बल्लेबाज रवींद्र जडेजा और उमेश यादव ने टीम इंडिया की पारी को 9 विकेट पर 291 रन से आगे बढ़ाया. शुक्रवार को जडेजा ने कुछ अच्छे शॉट खेले, लेकिन टीम के स्कोर में 6.5 ओवर में 27 रन ही जुड़े थे कि आखिरी गेंद पर उमेश यादव 27 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हो गए. जडेजा 44 गेंदों में 42 रन बनाकर नाबाद लौटे. उन्होंने तेजी से रन बटोरते हुए 7 चौके और एक छक्का लगाया. जडेजा और यादव के बीच 41 रनों की साझेदारी हुई.

टीम इंडिया की ओर से पहले दिन के खेल का आकर्षण ओपनर मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा की बल्लेबाजी रही. दोनों ही बल्लेबाजों ने अपनी-अपनी हॉफ सेंचुरी पूरी की और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम रोल निभाया. सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के आउट होने के बाद मुरली विजय ने चेतेश्वर पुजारा के साथ 112 रन की साझेदारी की. विजय ने 119 गेंदों में टेस्ट करियर की 13वीं फिफ्टी बनाई, जो भारत के 500वें मैच की पहली हॉफ सेंचुरी रही. इसके कुछ ही देर बाद पुजारा ने भी फिफ्टी पूरी की, जो उनके करियर की 8वीं फिफ्टी रही. मुरली विजय ने सधी हुई पारी खेलते हुए 170 गेंदों का सामना किया और 65 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके लगाए और पुजारा ने 109 गेंदों में 61 रन जोड़े. मुरली विजय और केएल राहुल के बीच 42 रनों की ओपनिंग साझेदारी हुई. हालांकि इन दोनों के अलावा आर अश्विन (40) ही टिक पाए. पुजारा के आउट होने पर आए कप्तान विराट कोहली जल्दी ही पैवेलियन लौट गए. उन्होंने 10 गेंदों में 9 रन बनाए और नील वागनर की गेंद पर ईश सोढ़ी को कैच दे बैठे. न्यूजीलैंड की ओर से स्पिनर मिचेल सैंटनर और ट्रेंट बोल्ट 3-3 विकेट लिए.