खेल
LIVE INDvsNZ: बल्लेबाज़ों के दम पर टीम इंडिया की बढ़त 400 रनों के पार
LIVE INDvsNZ: बल्लेबाज़ों के दम पर टीम इंडिया की बढ़त 400 रनों के पार
LIVE: IND vs NZ 1st Test, Kanpur
पढ़ें मैच का पूरा LIVE अपडेट आज दिनभर दिलचस्प रिकॉर्ड्स और फैक्ट्स के साथ
पहला टेस्ट, चौथा दिन:
भारत की पारी:
दूसरा सेशन:
# भारतीय टीम की बढ़त 400 रन के पार.
# छठे विकेट के लिए रोहित शर्मा और रविन्द्र जडेजा ने पूरी की 50 रनों की साझेदारी.
#IndvsNZ @ImRo45 ने पूरा किया 5वां वनडे अर्धशतक, भारत की बढ़त 382 रन. #IND 326/5
#IndvsNZ भारतीय टीम के 300 रन पूरे, कुल बढ़त 350 के पार.
# मैदान पर आए नए बल्लेबाज़ रविन्द्र जडेजा
WICKET: #IndvsNZ टीम इंडिया को लगा पांचवा झटका, रहाणे 40 रन बनाकर हुए आउट. #IND 277/5
LUNCH:
भारत: 252/4. रहाणे 21, रोहित 12* कुल बढ़त 308 रन.
पहला सेशन:
चौथे दिन के पहले सेशन में न्यूज़ीलैंड की टीम ने भारत के 3 बल्लेबाज़ों को आउट किया. जबकि भारतीय टीम ने अपने कल के स्कोर में कुल 93 रन और जोड़ लिए हैं. अब भारतीय टीम जल्द से जल्द बड़ा स्कोर बनाकर विरोधी टीम को बल्लेबाज़ी के लिए बुलाना चाहेगी.
LUNCH #IndvsNZ पहले सेशन में भारतीय टीम ने बनाए 252/4, कुल बढ़त 308 रन.
# अजिंक्ये रहाणे और रोहित शर्मा के बीच 23 रनों की साझेदारी, भारत के 250 रन पूरे.
# भारतीय टीम की कुल बढ़त 300 रन के पार.
WICKET: #IndvsNZ टीम इंडिया को लगा चौथा झटका @cheteshwar1 78 रन बनाकर हुए आउट. #IND 228/4.
WICKET: कप्तान कोहली 18 रन बनाकर हुए आउट.
#IndvsNZ टीम इंडिया का स्कोर 200 रन, भारत की बढ़त 250 के पार पहुंची. #IND 200/2.
# मैदान पर आए कप्तान विराट कोहली
WICKET: टीम इंडिया को लगा दिन का पहला झटका, मुरली विजय 76 रन बनाकर सैंटनर की गेंद पर हुए पगबाधा आउट.
# मैदान पर उतरे भारतीय बल्लेबाज़ मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा
भारत: 159/1. विजय 64, पुजारा 50*
कानपुर: रविन्द्र जडेजा और आर अश्विन की आग उगलती गेंदबाज़ी और बाद में मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा की शानदार षतकीय साझेदारी की मदद से भारतीय टीम मुकाबले में मजबूत स्थिती में पहुंच गई है. आज खेल के चौथे दिन भारतीय टीम दिन के पहले दोनों सेशन में ज्यादा से ज्यादा रन बनाकर कम से कम आज खेल के एक सेशन में न्यूज़ीलैंड को बल्लेबाज़ी कराना चाहेगी. जिससे उसके गेंदबाज़ों को मेहमान टीम के विकेट चटकाने का ज्यादा से ज्यादा मौका मिल सके.
इससे पहले भारत और न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीमों के बीच ग्रीन पार्क स्टेडियम में जारी तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट मैच का तीसरा दिन भारत के नाम रहा था. शनिवार को भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड को उसकी पहली पारी में 262 रनों पर ही ढेर कर दिया था. इसके बाद उसने मुरली विजय (नाबाद 64) और चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 50) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत दिन का खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में एक विकेट के नुकसान पर 159 रन बना लिए हैं. दिन का खेल खत्म होने तक पुजारा और विजय मैदान पर डटे हुए हैं. इसी के साथ मेजबानों ने कीवी टीम पर 215 रनों की बढ़त भी ले ली है. लोकेश राहुल (38) भारत की तरफ से आउट होने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं.
विजय ने अपनी पारी में 152 गेंदें खेलते हुए सात चौके एवं एक छक्का लगाया है. वहीं पुजारा ने 80 गेंदों में अपना अर्धशतक बनाया और आठ चौके लगाए. विजय और पुजारा ने पहली पारी में भी अर्धशतक लगाए थे. विजय ने पहली पारी में सर्वाधिक 65 और पुजारा ने 62 रनों का पारियां खेली थीं. दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए अभी तक 107 रनों की साझेदारी हो चुकी है.