Menu

अगर आरोप 1% भी सही साबित हुए तो राजनीति छोड़ दूंगा: वरुण गांधी

बीजेपी के सांसद वरुण गांधी हनीट्रैप के आरोपों में घिरे हैं. पीएम को भेजी गई एक चिट्ठी में वरुण गांधी पर संगीन आरोप लगाए हैं. एबीपी न्यूज के पास वो चिट्ठी है, जिसमें आरोप है कि हथियार कारोबारी अभिषेक वर्मा ने विदेशी एस्कॉर्ट के जरिये वरुण गांधी को फंसाया. मामला तब का है जब वो डिफेंस कंसलटेटिव कमेटी के सदस्य रहे. वरुण गांधी और अभिषेक दोनों आरोपों को गलत बता रहे हैं.

अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक वरुण गांधी ने कहा, “सारे आरोप बेबुनियाद हैं और अगर आरोप एक प्रतिशत भी सही साबित हुए तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा.”

खास बात ये है कि केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी के बेटे और बीजेपी सांसद वरुण गांधी पर यूपी चुनाव के पहले ये सनसनीखेज आरोप लगे हैं. आरोप भी हनीट्रैप का यानि लड़की के जरिये प्यार के जाल में फंसाकर काम करवाना.

क्या है मामला?

हथियार सौदों में व्हिस्लब्लोअर की भूमिका निभाने वाले एडमंड्स एलेन ने 16 सितंबर को प्रधानमंत्री कार्यालय को चिट्ठी लिखकर आरोप लगाया है कि आर्म्स डीलर अभिषेक वर्मा ने पहले हनी ट्रैप के जरिये वरुण गांधी को फंसाया और अब उन्हें ब्लैकमेल किया जा रहा है.

डिफेंस कंसल्टेटिव कमेटी के सदस्य वरुण गांधी को आर्म्स डीलर अभिषेक वर्मा ने हनीट्रैप किया. वेश्याओं के साथ वक्त गुजारने के अलावा वरुण डिफेंस कंपनियों की प्राइवेट पार्टी में भी शामिल हुए. अभिषेक वर्मा साल 2000 से वरुण गांधी को जानते थे. अभिषेक वर्मा ने विदेशी एस्कॉर्ट भी मुहैया कराए और तस्वीरें भी खींची. इन तस्वीरों के बहाने डिफेंस कमेटी के कामकाज की जानकारी हासिल की. 2008 में अभिषेक के जेल से छूटने के बाद भी वरुण गांधी 2012 तक अभिषेक वर्मा के फार्म हाउस पर जाते रहे जहां डिफेंस कंपनियों के अधिकारियों के अलावा विदेशी एस्कॉर्ट्स भी मौजूद रहती थीं.

चिट्ठी के साथ सबूत भेजने का भी दावा किया गया है. वरिष्ठ वकील और स्वराज इंडिया के नेता प्रशांत भूषण ने भी इस मसले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी. उन्होंने वरुण गांधी का नाम तो नहीं लिया लेकिन इसे देश की सुरक्षा से खिलवाड़ बता दिया.

वरुण गांधी की सफाई

आरोपों के जवाब में वरुण गांधी ने सफाई दी है. उन्होंने कहा, “मेरे खिलाफ आरोप बेबुनियाद हैं. जब मैं 22 साल का था तब आखिरी बार अभिषेक वर्मा से मिला था.. उसके बाद न कभी मिला, ना बात हुई.. मैं अभिषेक वर्मा को इसलिए जानता हूं क्योंकि उसके माता-पिता राज्यसभा सांसद थे.. जिन तथ्यों की और प्रमाणों की बात की गयी है उन्हें साबित करें और सामने लाये. ये मेरा चरित्र हनन करने की और छवि खराब करने की कोशिश है. मैं प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव पर आपराधिक मानहानि का केस करूँगा.

विवादित हथियार डीलर हैं अभिषेक वर्मा

अभिषेक वर्मा पर रक्षा सौदों में दलाली के आरोप लगते रहे हैं..अभिषेक वर्मा नेवी वॉर रूम लीक केस में गिरफ्तार हो चुके हैं.अभिषेक वर्मा कांग्रेस के पूर्व सांसद श्रीकांत वर्मा और विमला वर्मा के बेटे हैं. अभिषेक वर्मा ने बयान जारी करके कहा है ऐलन के बताए कथित ई मेल्स और फोटो मनगढ़ंत हैं. मैंने कभी वरुण गांधी या उनसे जुड़ी कोई तस्वीर नहीं खींची.

अभिषेक वर्मा ने बयान जारी करके आरोप गलत बताए

अभिषेक ने बयान में कहा-‘एलेन का दावा है कि 2002 से वरुण गांधी की अश्लील तस्वीरें मेरे पास हैं और लंबे समय से उनके पास हैं तो पिछले महीने तक वो खामोश क्यों थे? सीबीआई और ईडी की टीम न्यूयॉर्क में 18 औऱ 21 अक्टूबर 2012 को उनसे मिली थीं तो उन्हें एलेन ने ये फोटो क्यों नहीं दिए? एलेन इसके चार साल बाद तभी क्यों तस्वीरों की बात कर रहा हैं जब मेरी ज़मानत हो गई है? ‘

रक्षा मंत्री ने कुछ भी कहने से इनकार किया

वरुण पर लगे आरोपों पर रक्षा मंत्री ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. हालांकि पीएम को लिखी चिट्ठी की कॉपी रक्षा मंत्री को भी पिछले महीने भेजी गई थी.

2012 में अलग होने से पहले चिट्ठी लिखने वाले एलेन और अभिषेक वर्मा बिजनेस पार्टनर थे. अलग होने के बाद एलेन ने जांच एजेंसियों को अभिषेक वर्मा के खिलाफ कागजात देने शुरू किए.