अपराध समाचार
आरएसएस ने केरल के मुख्यमंत्री विजयन पर संघ कार्यकर्ता की हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया
- 635 Views
- October 25, 2016
- By admin
- in अपराध समाचार, समाचार
- Comments Off on आरएसएस ने केरल के मुख्यमंत्री विजयन पर संघ कार्यकर्ता की हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया
- Edit
आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) ने आरोप लगाया है कि 1969 में केरल में संघ के एक कार्यकर्ता की हत्या में राज्य के वर्तमान मुख्यमंत्री पी. विजयन शामिल थे. संघ ने केरल के वामपंथियों पर ‘राजनीति से प्रेरित हत्याएं’ करने का भी आरोप लगाया है.
आरएसएस के अखिल भारतीय सह-प्रचार प्रमुख जे. नंदकुमार ने संगठन के अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल सम्मेलन के दूसरे दिन के सत्र में कहा, ‘‘केरल में संघ के सदस्यों पर 1942 से हमले होने शुरू हुए, पहली हत्या 28 अप्रैल, 1969 को हुई. आरएसएस के एक ‘मुख्य शिक्षक’ रामकृष्णन की हत्या की गयी. उस समय मामले में पहले आरोपी केएसवाईएफ (माकपा की तत्कालीन युवा शाखा) का एक कार्यकर्ता, 19-20 साल के पी. विजयन थे, बाद में वह केरल के मुख्यमंत्री बन गए.’’ उन्होंने कहा कि सबूतों के अभाव में मामला आगे नहीं चला. उस समय से राज्य में हत्या की राजनीति शुरू हो गई थी.