Menu

खेल
एग्ज़ाम हॉल तक पहुंची विराट-अनुष्का की लव स्टोरी

nobanner

महाराष्ट्र में एक स्कूल की सालाना परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्र में एक प्रश्न देखकर नौवीं कक्षा के सैकड़ों छात्रों का सिर चकरा गया. सवाल में क्रिकेटर विराट कोहली की महिला मित्र का नाम पूछा गया था. सवाल के साथ उत्तर के तौर पर तीन विकल्प भी दिए थे, जिसमें प्रियंका चोपड़ा, अनुष्का शर्मा या दीपिका पादुकोण के नाम थे.

भिवंडी कस्बे के चाचा नेहरू हिंदी उच्च विद्यालय में परीक्षाथियों को दिए गए प्रश्नपत्र की लीक कॉपी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.

स्कूल में 13 अक्टूबर को सालाना परीक्षा ली गई और यह वस्तुनिष्ठ सवालों के खंड में सवाल नंबर 1(बी) था.