अपराध समाचार
करवा चौथ पर ‘क्रूर’ पति की कारस्तानी, पत्नी के चेहरे पर तेजाब से हमला
- 619 Views
- October 19, 2016
- By admin
- in अपराध समाचार, समाचार
- Comments Off on करवा चौथ पर ‘क्रूर’ पति की कारस्तानी, पत्नी के चेहरे पर तेजाब से हमला
- Edit
करवा चौथ के पावन त्यौहार पर दिल्ली में पति ने काफी क्रूर हरकत की है. आरोपी ने अपनी पत्नी को पहले पार्क में बुलाया और फिर उसपे तेजाब फेंक उसकी हत्या को कोशिश की. महिला गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती है जबकि पति फरार है. मामला बाहरी दिल्ली के रोहिणी इलाके का है.
के.एन. काटजू थाना पुलिस मामले की जाँच में जुटी है. लगभग दो साल पहले दोनों ने प्रेमविवाह किया था. लेकिन पिछले कुछ वक्त से उनके बीच अनबन चल रही थी. बाहरी दिल्ली के रोहिणी इलाके के अम्बेडकर हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत के बीच जूझती महिला का नाम अमनप्रीत है.
अनबन के बाद से अमनप्रीत अपने मायके आ गयी थी. कल शाम सन्नी अमनप्रीत से मिलने पहुंचा और उसे पास के ही पार्क में बुलाया. तभी ना जाने दोनों के बीच क्या बात हुई की सन्नी अपनी ही बीवी अमनप्रीत पर तेजाब डालकर मौके से फरार हो गया.
एक तरफ तो देशभर जहां करवा चौथ जैसे पावन त्यौहार के रंग में रंगा हुआ है, वहीँ दिल्ली जैसे शहर में ऐसी घटना रोंगटे खड़े कर देने वाली है. दो साल पहले एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खाने वाले सन्नी और अमनप्रीत के बीच आज ऐसा क्या हुआ जो हालात इतने बिगड़ गए की सन्नी अपनी बीवी के खून का प्यासा हो गया.