Menu

देश
कांग्रेस ने कहा- रीता बहुगुणा खानदानी दगाबाज

nobanner

कांग्रेस पार्टी ने रीता बहुगुणा जोशी के कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वाइन करने पर करारा प्रहार किया है. कांग्रेस के यूपी प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने कहा कि रीता बहुगुणा जोशी के परिवार का दलबदल का पुराना इतिहास रहा है.

‘कांग्रेस पर नहीं पड़ेगा असर’
राज बब्बर ने कहा कि रीता बहुगुणा के जाने से कांग्रेस पर कोई असर नहीं पड़ेगा. कांग्रेस ने इसे दगाबाजी करार दिया और बीजेपी पर दगाबाजों को शरण देने का आरोप लगाया.

‘सीट नहीं जीत सकती थीं’
रीता बहुगुणा के बीजेपी में जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस के नेता गुलाब नबी आजाद ने कहा कि अवसरवादी नेता एक जगह टिकते नहीं. असली बात ये है कि वे सीट जीत नहीं सकती थीं. मुकाबला काफी मुश्किल था.

‘खानदान का पुराना इतिहास’
वहीं यूपी में कांग्रेस के अभियान इंचार्ज डॉ. संजय सिंह ने कहा कि रीता बहुगुणा जोशी अभी बीजेपी में गईं हैं. इससे पहले उनके भाई और उससे भी पहले उनके पिता कांग्रेस छोड़कर गए थे. इसलिए हमें कोई हैरानी नहीं हुई. दुर्भाग्यपूर्ण है कि वे इस तरह की बयानबाजी कर रही हैं. संजय सिंह ने कहा कि एक दिन यही रीता बहुगुणा कह रही थीं कि मोदी फासीवादी हैं और देश को फासीवाद की तरफ ले जा रहे हैं. आज वहीं राहुल गांधी पर हमले कर रही हैं. ये अवसरवाद नहीं तो क्या है.