अपराध समाचार
गर्भवती कुतिया की लाश से दुष्कर्म के आरोप में दिल्ली का शख्स गिरफ्तार
- 677 Views
- October 25, 2016
- By admin
- in अपराध समाचार, समाचार
- Comments Off on गर्भवती कुतिया की लाश से दुष्कर्म के आरोप में दिल्ली का शख्स गिरफ्तार
- Edit
हैदराबाद से एक बेहद ही शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां दिल्ली के रहने वाले 22 साल के असलम खान को शास्त्रीपुरम इलाके में मरी हुई गर्भवती कुतिया के साथ दुष्कर्म करते हुए स्थानीय लोगों ने रंगे हाथों पकड़ा, वहीं उसका दूसरा साथी मौके से फरार हो गया. लोगों ने असलम को पुलिस के हवाले कर दिया है.
पुलिस के मुताबिक असलम दो दिन पहले ही अपने दोस्तों से मिलने दिल्ली से हैदराबाद आया था, उसके दोस्त पहाड़ीशरीफ के श्री राम नगर इलाके में मजदूरी करते हैं. रविवार रात में असलम और उसके दस दोस्तों ने खातेदान इलाके में शराब पी, इसके बाद बाकी के दोस्त अगले दिन सुबह काम पर जाने के लिए श्री राम नगर लौट आए वहीं असलम और बिहार का उसका एक साथी शराब की दुकान के बाहर ही सो गए. इसके बाद दोनों अपनी हवस को शांत करने के लिए शास्त्रीपुरम की ओर चल पड़े.
स्थानीय निवासी जहांगीर के अनुसार उसने असलम को एक खाली पड़े प्लॉट की झाड़ियों में कुतिया की लाश के साथ दुष्कर्म करते देखा, जिसके बाद उसने बाकी स्थानीय लोगों के साथ मिलकर असलम को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.
वहीं असलम के मुताबिक उसके साथी ने ही कुतिया को मारा और पहले उसी ने कुतिया से संबन्ध बनाए थे. पुलिस ने कुतिया की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और असलम का मेडिकल टेस्ट कराया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी (इंडियन पीनल कोड) की धारा 429 और 277 के अंतर्गत मामला दर्ज किया है.