Menu

देश
गिलानी का दोहरा चरित्र: अपने पोती को पढ़ाओ और कश्मीर के बच्चों के लिए स्कूल जलाओ

nobanner

कश्मीर को लेकर हुर्रियत नेताओं का दोहरा चरित्र एक बार फिर सामने आया है. एक तरफ हुर्रियत कश्मीर में बंद का एलान कर स्कूलों को जबरन बंद करवा रही है. वहीं हुर्रियत के नेता सैयद अली शाह गिलानी अपनी पोती को सुरक्षा में इम्तिहान दिलाये हैं.

कश्मीर में जारी हिंसा के दौरान छात्रों की पढ़ाई पर भी बहुत असर पड़ रहा है. इसकी वजह है स्कूलों का बंद होना. आतंकी बुरहान वानी के एनकाउंटर के बाद से ही कश्मीर बंद का एलान हुर्रियत ने कर रखा है. इस बंद में स्कूल भी शामिल हैं.

पिछले 112 दिनों से स्कूल बंद पड़े हैं और जो स्कूल खोलने की कोशिश की जाती है उसे जला दिया जाता है. पिछले तीन महीनों के दौरान 23 स्कूल जलाकर खाक कर दिए गए हैं. जाहिर है कश्मीर के आम छात्र स्कूल नहीं जा पा रहे हैं.

लेकिन, हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी की पोती ने अक्टूबर महीने में 10वीं की परीक्षा सुरक्षा के बीच दी थी. इंडोर स्टेडियम में हुई इस परीक्षा में 580 में से 573 बच्चे शामिल हुए थे. अब इस मामले को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं.