Menu

मनोरंजन
‘चाय वाला अब चाय वाला नहीं रहा, फैशनवाला हो गया है’

nobanner

अगर हम आपको बताएं कि एक चायवाला इंटरनेट की नई सनसनी बन गया है तो शायद आपको भी इस बात पर विश्वास न हो लेकिन यह सच है. सोशल मीडिया पर मोस्ट ट्रेंडिंग टॉपिक बनने के बाद इस पाकिस्तानी शख्स की मानो जिन्दगी ही बदल गई है.

नीली आंखों वाले अरशद को इस्लामाबाद के एक ऑनलाइन रिटेलर ने मॉडलिंग कांट्रैक्ट ऑफर किया है. ऑनलाइन स्टोर ने फेसबुक पर अरशद की कई तस्वीरें शेयर की और साथ ही यह मजेदार टैगलाइन भी दी, ‘चाय वाला अब चायवाला नहीं रहा, फैशनवाला हो गया है.’

पाकिस्तानी फोटोग्राफर जावेरिया ने पेशावर के संडे बाजार में काम करने वाले इस लड़के की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की थी जिसके बाद देखते ही देखते यह फोटो #chaiwala के नाम से वायरल हो गई. वायरल होने के बाद तो मानो लड़कियां अरशद के लिए पागल हो गईं और तो और यह फोटो इतनी ज्यादा वायरल हो गई कि अमेरिकी वेबसाइट बजफीड तक ने इस फोटो पर स्टोरी की.

जावेरिया ने जियो न्यूज से बात करते हुए बताया, ‘किसी ने अरशद की फोटो उनके सोशल मीडिया से ले ली और उसे वायरल कर दी. अब तो अरशद की तुलना फवाद खान जैसे फिल्म स्टार्स से भी होने लगी है. दरअसल यह अरशद की प्राकृतिक खूबसूरती है जो लोगों को पसंद आ रही है.’