अपराध समाचार
जम्मू: बड़ा सड़क हादसा, खाई में गिरी बस, 15 की मौत, 30 घायल
- 662 Views
- October 20, 2016
- By admin
- in अपराध समाचार, समाचार
- Comments Off on जम्मू: बड़ा सड़क हादसा, खाई में गिरी बस, 15 की मौत, 30 घायल
- Edit
nobanner
जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में आज एक बस के सड़क से फिसलकर गहरे खड्ड में गिर जाने से उसमें सवार लोगों में से कम से कम 15 की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गए.
रियासी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ताहिर सज्जाद भट ने बताया कि बस गहरे खड्ड में गिर गई जिससे 15 लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गए.
भट ने बताया कि हादसा रियासी के नजदीक हुआ. बस रियासी से बकले जा रही थी और उसमें 45 लोग सवार थे.
उन्होंने कहा, ‘गंभीर रूप से घायल लोगों को हवाई मार्ग से राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल पहुंचाया जा रहा है.’ पुलिस ने बताया कि कुछ घायलों की हालत गंभीर है.
भट ने कहा, ‘राहत अभियान जारी है और पुलिस टीम और जिला प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं.’
Share this: