खेल
टेस्ट क्रिकेट को रोमांचक बनाने की जिम्मेदारी खिलाड़ियों की: कोहली
टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली का मानना है कि टेस्ट क्रिकेट को दर्शकों के लिए रोमांचक बनाने की जिम्मेदारी खिलाड़ियों पर है.
वरिष्ठ खेल पत्रकार विजय लोकपल्ली की किताब ‘ड्रिवन, द विराट कोहली स्टोरी’ के विमोचन के अवसर पर कल रात यहां कोहली स्वयं मौजूद थे. इस स्टार बल्लेबाज ने कहा कि उन्होंने टेस्ट क्रिकेटर बनने के लिए ही क्रिकेट खेलना शुरू किया था.
कोहली ने कहा, ‘‘मैं ही नहीं प्रत्येक क्रिकेटर जब क्रिकेट खेलना शुरू करता है तो उसका एक ही लक्ष्य होता है टेस्ट क्रिकेटर बनना. टेस्ट क्रिकेट आज भी खिलाड़ियों की प्राथमिकता है. अब यह हम पर निर्भर करता है कि हम टेस्ट मैच में कैसे खेलते हैं जिससे कि दर्शक इसकी तरफ आकषिर्त हों. ’’
उन्होंने कहा, ‘‘इंदौर में टेस्ट मैच के दौरान स्टेडियम भरा हुआ था. मैंने वहां दर्शकों में उत्साह देखा. अन्य टेस्ट स्थलों को इससे सीख लेनी चाहिए. हमें टेस्ट क्रिकेट को रोमांचक बनाने के लिये हर संभव प्रयास करने चाहिए. ’’
इस अवसर पर दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव, भारतीय टीम के वर्तमान कोच अनिल कुंबले, विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग, रवि शास्त्री, आशीष नेहरा, अंजुम चोपड़ा, कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा और कई अन्य क्रिकेटर भी उपस्थित थे. कपिल ने इस अवसर पर न सिर्फ कोहली बल्कि वर्तमान में भारतीय टीम संस्कृति की भी तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘‘आजकल के क्रिकेटर हमारे जमाने के क्रिकेटरों से कहीं बेहतर हैं. उनका समर्पण, अनुशासन और कड़ी मेहनत काबिल-ए-तारीफ है. उन्होंने फील्डिंग का स्तर बढ़ा दिया है. हमारे समय में फील्डिंग ऐसी नहीं थी.’’