Menu

अपराध समाचार
दिल्ली के नया बाजार में पटाखे से ब्लास्ट, एक की मौत, 10 घायल

nobanner

पुरानी दिल्ली के नयाबाजार में पटाखे से धमाके की वजह से एक आदमी की मौत हो गई है. धमाके की वजह से दस लोग घायल हैं. इस वक्त एंटी टेरर विंग और स्पेशल सेल की टीम मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है

पुलिस ने इस मामले में अभी कुछ नहीं कहा है. हालांकि शुरुआती रिपोर्ट्स में इसे पटाखों में ब्लास्ट माना जा रहा है. हालांकि चश्मदीदों का कहना है कि ब्लास्ट इतनी तेजी से हुआ है कि आस-पास के खिड़की-दरवाजों को भी नुकसान पहुंचा है. लोगों का कहना है कि यह पटाखों का ब्लास्ट नहीं बल्कि कोई और बड़ी वस्तू थी

वहीं इस मामले पर देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली के पुलिस कमिश्नर से फोन पर बात की है. कहा जा रहा है कि राजनाथ ने इस मामले में दिल्ली पुलिस ने कड़ी जांच करने का आदेश दिया है.