देश
दीवाली गिफ्ट में कार और मकान! जानिए कहां हुआ ये कमाल
कहा जाता हे कि भगवान् देता हे तो छप्पड़ फाड़ कर देता हे लेकिन सूरत में यह कहावत कुछ ज्यादा ही असरदार दिखाई पड़ रही हे सूरत के एक हीरा उद्योगपति ने अपने कामदार रत्न कलाकार को छप्पर फाड़ इंसेंटिव गिफ्ट किया है वह भी कार! सूरत की एक हीरा कंपनी ने अपने 1260 कामदार रत्न कलाकारों को कार खरीद कर सब को चौंका दिया है. वहीं 400 कर्मचारियों को दिवाली बोनस के तौर पर मकान खरीदने में मदद भी की है.
सूरत के कामदारों और रत्न कलाकारों को उनकी मेहनत के एवज में कारें मिली है, सूरत की डीटीसी साइट होल्डर कंपनी श्री हरी कृष्णा डायमंड एक्सपोर्ट के चेयरमैन ढोलकियां ने 1200 कार और 400 मकान खरीदने में मदद कर दिवाली भेंट में दी है डायमंड कंपनी ने 1660 कामदारों की सूची तैयार कि थी जिसमें ऐसे कामदार हों जो हीरा तराशने में और होशियार हो और कंपनी के ग्रोथ में हमेशा सहभागी हो.
हकीकत में हीरा उद्योग जगत में पहले ऐसा कभी नहीं हुआ है इसी के साथ थोड़े दिन पहले बाइक पर हीरा तराशने के लिए आनेवाले कामदार रत्न कलाकार आज कार पर सवार हो कर हीरे को तराशने के लिए आ रहे है. सालाना 6000 करोड़ का टर्नओवर करनेवाले और 5500 कामदार जहां काम करते हैं. सूरत की डीटीसी साइट होल्डर कंपनी श्री हरी कृष्णा डायमंड से सरप्राइज़ गिफ्ट और इंसेंटिव मिलने पर खुशी का ठिकाना नहीं रहा है, वह भगवान से प्राथना कर रहे हैं कि उनकी कंपनी दिन दोगुनी रात चौगुनी तरक्की करे.
दुनिया के 71 देशों में हीरे का कोराबार करने वाले और 6000 करोड़ के टर्न-ओवर वाली हरे कृष्णा एक्सपोर्ट के मालिक सवजी ढोलकिया ने अपने कर्मचारियों को कार और मकान देकर इन्वेस्टमेंट की होने की बात कर रहे हैं. वही दूसरी और रत्न कलाकारो को कतई भी यकीन नहीं हो रहा है कि उन्हें इंसेंटिव के रूप में लाखों की कार और मकान गिफ्ट में मिली है. कार मिलने पर रत्न कलाकारों कि हिम्मत दोगुनी हो गई हे और पूरा जोर लगाकर वह फिर से अपने काम में जुट गए हे पता नहीं कब फिरसे सरप्राइज़ गिफ्ट मिल जाए.