Menu

देश
देश के 22 हाईवे बनेंगे रनवे, ताकि जंग के वक्त लैंड हो सकें फाइटर प्लेन

nobanner

देश के 22 हाईवे को रनवे की तरह डेवलप किया जाएगा। डिफेंस मिनिस्ट्री और हाईवे मिनस्ट्री मिलकर इसके प्रपोजल पर काम कर रही हैं। माना जा रहा है कि जंग के वक्त ये हाईवे फाइटर प्लेन की लैंडिंग और टैकऑफ में काम आएंगे। बता दें कि उड़ी हमले के बाद पाकिस्तान ने इस्लामाबाद के हाईवे को रनवे की तरह यूज किया था। वहीं, भारत ने पिछले साल ‘मिराज-2000 ‘ को यमुना एक्सप्रेस- वे पर टेस्टिंग के लिए उतारा था
रोड ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर नितिन गडकरी के मुताबिक इससे उन स्थानों पर भी प्लेन की कनेक्टिविटी हो जाएगी, जहां उनका पहुंचना मुश्किल है।
– गडकरी ने बताया कि इससे जुड़े प्रपोजल फाइनल करने के लिए ट्रांसपोर्ट मिनिस्टरी और डिफेंस मिनिस्टरी के बीच जल्द ही बैठक होगी।
– अफसरों के मुताबिक दोनों मिनिस्ट्री की मिलाकर एक कमेटी बनाई गई है। यह तकनीकी मसलों पर एक रिपोर्ट पेश करने वाली है।
4 राज्यों में हैं ये 22 हाईवे
– फिलहाल जो 22 हाईवे रनवे में बदलने के लिए तय किए गए हैं, वे उत्तर प्रदेश, राजस्थान, अरुणाचल प्रदेश और मेघालय में हैं।
– एयरफोर्स ने भी ट्रांसपोर्ट मिनिस्टरी से स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रॉसिजर बनाने में राज्यों की मदद करने को कहा है। इससे हाईवे को रनवे में बदलने का काम जल्द पूरा हो सके।
पाकिस्तान को पीछे छोड़ देंगे
– पाकिस्तान में दो हाईवे पर फाइटर प्लेन लैंड किए जा सकते हैं। इन पर चार रनवे हैं।
– इनमें एम-1 हाईवे पेशावर को इस्लामाबाद से जोड़ता है।
– एम-2 हाईवे लाहौर को इस्लामाबाद से जोड़ता है।
– पाकिस्तान ने 2000 में इन हाईवे पर फाइटर प्लेन लैंड कराने का ट्रायल किया था।
उड़ी अटैक के बाद इस्लामाबाद में हाईवे से उड़े थे प्लेन
– 18 सितंबर को उड़ी अटैक के बाद भारत-पाकिस्तान में तनाव काफी बढ़ गया था था। जंग जैसे हालात थे। तब पाक सेना ने इस्लामाबाद में हाईवे से फाइटर प्लेन उड़ाए थे।
– पाकिस्तानी पत्रकार हामिद मीर ने ट्विटर पर कुछ फोटो पोस्ट करके यह जानकारी दी थी।

भारत को क्यों पड़ी रोड रनवे की जरूरत?
– बीबीसी की 1971 की रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश मुक्ति संग्राम के दौरान पाकिस्तानी एयरफोर्स के कुछ प्लेन आगरा तक आ गए थे। हालांकि, वे बम बरसाने में नाकाम रहे थे। इंडियन एयरफोर्स ने उन्हें खदेड़ दिया था।
– तभी से यह माना जाता रहा है कि देश के अंदर फाइटर प्लेन उतारने के लिए ऑप्शन्स होने चाहिए।
इंडियन एयरफोर्स ने पिछले साल की थी टेस्टिंग
– 21 मई 2015 को ‘मिराज-2000 ‘ को यमुना एक्सप्रेस- वे पर उतारा गया था। यह पहला मौका था जब इंडियन एयरफोर्स ने रोड पर फाइटर प्लेन उतारा था।
– एयरफोर्स के एक हेलिकॉप्टर ने भी एक्समप्रेस वे पर लैंडिंग की।
– इसके लिए ग्रेटर नोएडा और आगरा को जोड़ने वाले यमुना एक्संप्रेस-वे को आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया था।
यूपी में 2 हाईवे बनाए जा सकते हैं रनवे
– उत्तर प्रदेश में आगरा-लखनऊ के बीच एक्सप्रेस-वे और लखनऊ-बलिया के बीच पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर रनवे बनाए जा सकते हैं।