Menu

देश
धनतेरस पर रात 11 बजे तक तनिष्क और ज्वैलर्स के शोरूम खुलेंगे

nobanner

कल है धनतेरस का त्यौहार और आपने शॉपिंग की लंबी लिस्ट बना ही ली होगी. खरीदारी करने के लिए आपको काफी लंबा समय मिले इसके लिए दुकानों ने तैयारी कर ली है. तनिष्क ने ऐलान कर दिया है कि धनतेरस यानी 28 अक्टूबर के दिन उसके शोरूम सुबह 10 बजे से लेकर 11 बजे तक खुले रहेंगे. यानी देर रात तक ग्राहकों को सोना-चांदी के सिक्के, गहने, बिस्किट या डायमंड ज्वैलरी सब कुछ खरीदने का मौका मिलेगा.

इसके अलावा तनिष्क ने हीरों के गहनों की खरीदारी पर भी खास धनतेरस के दिन के आकर्षक ऑफर निकाला है. इसके तहत टाटा का ब्रांड तनिष्क 28 अक्टूबर को डायमंड ज्वैलरी पर 25 फीसदी की छूट दे रहा है. इसके अलावा इसी दिन सोने के गहनों के मेकिंग चार्ज में भी 25 फीसदी का डिस्काउंट देने की घोषणा की है.

खास धनतेरस के मौके पर सर्राफा कारोबारियों ने आकर्षक ऑफर निकाले हैं और इसका फायदा उठाकर आप दीवाली के मौके पर अपनी खरीदारी की इच्छाएं पूरी करने के साथ-साथ पैसे भी बचा सकते हैं