Menu

देश
नवाज शरीफ की दुर्गति, अब पाकिस्तानी मीडिया ने ही सुना डाली खरी खरी कहा, ‘दुनिया में अलग-थलग होने के कगार पर पाकिस्तान’!

nobanner

आतंकवादियों को पनाह देने के मुद्दे पर पाकिस्तान को अब हर मोर्चे पर अलग थलग पड़ता नज़र आ रहा है अब पाकिस्तानी मीडिया ने अब अपनी ही सरकार को आईना दिखाना शुरू कर दिया है।

पाकिस्तानी अखबार ‘द नेशन’ में छपे एक लेख में कहा गया है कि आतंकवाद के खिलाफ कुछ नहीं करने के कारण पाकिस्तान पर दुनिया भर में अलग-थलग पड़ने का दबाव पड़ता जा रहा है। इस लेख में सीधे तौर पर पाकिस्तानी सरकार और सुरक्षा एजेंसियों पर तीखा हमला करते हुए कहा गया है, ‘कम से कम इतनी शराफत तो होनी चाहिए कि वे मान लें कि पाकिस्तान अभी भी अच्छे और बुरे गैर-राजनैतिक सत्ता केंद्रों (आतंकियों) में अंतर नहीं कर पा रहा है।’ लेख में यह भी कहा गया है कि … मालूम हो कि अलमिदा पर लगाए गए प्रतिबंध को नवाज शरीफ सरकार ने वापस ले लिया था।

गोवा में दो दिवसीय ब्रिक्स सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पाकिस्तान को ‘आतंक का पनाहगार’ कहे जाने और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर ‘अलग-थलग’ करने के लगातार प्रयासों के बाद पाकिस्तानी मीडिया ने नवाज शरीफ सरकार पर सवाल उठाने खड़े कर दिए हैं।