अपराध समाचार
नीतीश कटारा मर्डर केसः SC ने विकास यादव की सजा 30 से घटाकर 25 साल की
- 618 Views
- October 03, 2016
- By crimesoch
- in अपराध समाचार, समाचार
- Comments Off on नीतीश कटारा मर्डर केसः SC ने विकास यादव की सजा 30 से घटाकर 25 साल की
- Edit
नीतीश कटारा मर्डर केसः SC ने विकास यादव की सजा 30 से घटाकर 25 साल की
उच्चतम न्यायालय ने सनसनीखेज नीतीश कटारा हत्या मामले में विकास यादव की सजा घटाकर 25 साल कर दी है, जबकि दूसरे आरोपी सुखदेव पहलवान को 20 साल कैद की सजा सुनाई है. सुप्रीम कोर्ट से दिल्ली सरकार ने फांसी की अपील की थी.
दिल्ली हाईकोर्ट ने विकास यादव और उनके चचेरे भाई विशाल यादव को हत्या के लिए 25 साल और सबूत मिटाने के लिए अलग से 5 साल (कुल 30 साल) की सज़ा सुनाई थी. अब दोनों सज़ाएं साथ चलेंगी. इस तरह विकास यादव की कुल सज़ा 25 साल हो गई है.
अदालत का ये फैसला विकास यादव और सुखदेव की अर्जी पर आया है. दोनों 14 साल की सजा जेल में काट चुके हैं और इसी के मद्देनज़र रियायत की अर्जी लगाई थी. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने ये दलील पूरी तरह खारिज कर दी और विकास यादव को 30 साल की 25 साल की कैद और सुखदेव को 20 साल की सजा काटने का फैसला सुनाया.
विशाल यादव ने अपील दाखिल नहीं की थी. नीलम कटारा समेत वकीलों का भी मानना है कि आदेश विशाल पर भी लागू होगा, लेकिन आदेश की कॉपी आने के बाद साफ़ होगा कि ये विशाल पर लागू होगा या नहीं.
आपको बता दें कि दिल्ली हाईकोर्ट ने अपने फैसले में कहा था कि विकास की बहन से प्रेम करने वाले नीतीश कटारा की ‘परिवार की शान की खातिर हत्या’ की गई थी. यह अपराध ही सुनियोजित तरीके से और अत्यधिक प्रतिशोधात्मक तरीके से किया गया था.
विकास और विशाल और सुखेदव को निचली अदालत ने मई, 2008 में कटारा के अपहरण और हत्या के जुर्म में उम्र कैद की सजा सुनायी थी क्योंकि वो नीतीश कटारा और यूपी के नेता डी पी यादव की बेटी भारती से प्यार के खिलाफ थे.