देश
फिलहाल बर्ड फ्लू से इंसानों को कोई खतरा नहीं- केंद्र सरकार
बर्ड फ्लू के एक बार फिर से दस्तक देने के बाद से फैली दहशत के बीच एक राहत देने वाली खबर आई है. दिल्ली सरकार के साथ ही केंद्र ने भी बर्ड फ्लू से इंसानो को किसी भी तरह का नुकसान होने से साफ इंकार किया है. केंद्रीय कृषि मंत्रालय के पशुपालन विभाग के मुताबिक दिल्ली और ग्वालियर में मरे पक्षियों में बर्ड फ्लू का एच5 एन8 वायरस पाया गया है जो एच5एन1 वायरस की तरह इंसानों के लिए खतरनाक नहीं है. पूरी दुनिया में आज तक एच5एन8 से किसी भी इंसान को कोई नुकसान पहुंचने की कोई खबर नहीं आई है फिर भी कुछ सावधानियां बरतने की जरूरत है.
केंद्र सरकार ने इसके लिए गाइडलाइंस भी जारी की हैं, साथ ही भोपाल और जालंधर में विशेष संस्थानों को इंफेक्शन के सोर्स का पता लगाने को कहा गया है जिससे देश के बाकी चिड़ियाघरों में बर्ड फ्लू को फैलने से रोका जा सके. इससे पहले दिल्ली सरकार के पशुपालन मंत्री गोपाल राय ने भी प्रेस कॉंफ्रेंस करके दिल्ली के लोगों को निश्चिंत रहने के लिए कहा था.
कुछ दिन पहले ही दिल्ली के नेशनल जूलॉजिकल पार्क में तीन चिड़ियों के मरने के बाद उनमें बर्ड फ्लू का वायरस पाया गया था जिसके बाद दिल्ली सरकार हरकत में आई थी. दिल्ली में अब तक 20 से ज्यादा पक्षियों की मौत हो चुकी है वहीं ग्वालियर के चिड़ियाघर में भी 15 पक्षियों के मरने की खबर आई है. पूरे देश में बर्ड फ्लू से मरने वाले पक्षियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है.