Menu

दुनिया
भारत के सीमा सील करने के फैसले से बौखलाया पाक!

nobanner

भारत के भारत-पाक सीमा सील करने के फैसले से पाकिस्तान बौखला गया है. आतंकियों को पनाह देने वाले पाकिस्तान ने इस कदम को शांति के ‘उलट’ बताया. पाकिस्तान ने कहा है कि भारत का ये फैसला शांतिपूर्ण पड़ोसी रिश्ते स्थापित करने के दावों के‘उलट’ होगा.

पाकिस्तान ने आगे कहा, ”भारत और पाकिस्तान के बीच 3,323 किलोमीटर की सीमा दिसंबर, 2018 तक पूरी तरह सील करने का भारत का कदम एक शांतिपूर्ण पड़ोस स्थापित करने की उसकी स्थिति के ‘उलट’ होगा”

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता नफीस जकारिया ने कहा कि इस महीने की शुरुआत में गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने यह घोषणा की कि ”भारत दिसंबर, 2018 तक पाकिस्तान से लगी सीमा ‘पूरी तरह सील’ करेगा, एक शांतिपूर्ण पड़ोस स्थापित करने के भारत के रुख के उलट है.

उन्होंनेएक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘ एक ओर वे शांतिपूर्ण पड़ोस स्थापित करने की बात करते हैं, वहीं दूसरी ओर उनकी कार्रवाई, उनके दावों के उलट है.’’ जकारिया ने हालांकि कहा कि भारत ने अभी तक इस निर्णय के बारे में आधिकारिक तौर पर पाकिस्तान को सूचित नहीं किया है.