Menu

मनोरंजन
मनोरंजन

nobanner

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी मां बनने वाली हैं. श्वेता अपने दूसरे पति अभिनव कोहली के पहले बच्चे की मां बनने वाली हैं. इसके पहले श्वेता तिवारी की उनके पहले पति राजा चौधरी से एक बेटी भी है. ऐसा बताया जा रहा है कि दिसंबर के महीने तक श्वेता के घर खुशखबरी आ सकती है. हाल के ही दिनों में उनके यहां ‘बेबी शावर’ के मौके पर टीवी इंडस्ट्री से उनके खास दोस्त आए थे.

श्वेता ने अपने पति के साथ की एक रोमांटिक तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस तस्वीर में श्वेता और उनके पति अभिनव, दोनों ही बेहद रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं. तस्वीर में श्वेता का बेबी बम्प भी दिखाई दे रहा है

श्वेता को हाल ही में एंड टीवी के सीरियल ‘बेगुसराय’ में देखा गया था. इसके पहले श्वेता ‘कसौटी जिंदगी की’, ‘परवरिश’ और ‘बिग बॉस’ जैसे बड़े टीवी शोज में शिरकत कर चुकी हैं.