Menu

राजनीति
मायावती ने मुलामय परिवार के झगड़े को बताया ‘ड्रामा’, कहा- हार के डर से कर रहे हैं

nobanner

समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के परिवार में झगड़े को लेकर बीएसपी अध्यक्ष मायावती का बड़ा बयान आया है. मायावती ने कहा है कि आने वाले चुनाव में हार को देखते हुए मुलायम परिवार में संघर्ष की ड्रामेबाजी कर रहे हैं. मायावती ने ये भी कहा है कि हार का ठीकरा उनके बेटे अखिलेश पर न फूटे इसलिए चुनाव से पहले शिवपाल यादव को अध्यक्ष बनाया गया है.
विधानसभा चुनाव में सपा हारने जा रही है : मायावती

मायावती ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में शीघ्र ही होने वाले विधानसभा चुनाव में सपा हारने जा रही है. इसके साथ ही इस करारी हार का ठीकरा अखिलेश यादव पर न फूटे इसके लिए मुलायम सिंह यादव सोची-समझी रणनीति के तहत माहौल बनवा रहे हैं.

प्रदेश सपा सरकार बुरी तरह विफल रही है

उन्होंने कहा कि क़ानून-व्यवस्था के मामले में प्रदेश सपा सरकार बुरी तरह विफल रही है. ऐसे में बेटे की छवि ज़्यादा ख़राब होने से थोड़ा बचाया जा सके, इसीलिए यह ड्रामेबाजी की जा रही है. इसके साथ ही बसपा की ओर से यह भी कहा गया है कि शिवपाल यादव को बली का बकरा बनाया जा रहा है.

हर तरफ अफरातफरी व अव्यवस्था का माहौल है

पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया है कि पूरी ड्रामेबाजी इसलिए हो रही है ताकि अखिलेश को सपा परिवार में सबसे ताकतवर बनाया जा सके. उसमें कहा गया है कि हर तरफ अफरातफरी व अव्यवस्था का माहौल है. शासन-प्रशासन पूरी तरह से ठप्प हो चुका है. विकास आदि के चलने वाले इक्का-दुक्का काम भी काफी ज़्यादा प्रभावित हैं.

मायावती ने कहा- दाल में जरूर जबरदस्त काला है

मायावती ने कहा है कि सपा सरकार के मुखिया द्वारा पहले मंत्री को हटाना और फिर से उसे मंत्री बनाना, दाल में जरूर जबरदस्त काला है. यही नहीं पार्टी ने बीजेपी पर भी निशाना साधा है. कहा है कि उत्तर प्रदेश की ऐसी विकट परिस्थिति में भी केन्द्र की बीजेपी सरकार चुप बैठी है.

सपा-बीजेपी की आपसी मिलीभगत का तो परिणाम

बसपा ने सवाल उठाया है कि क्या यह चुनावी रणनीति का सपा-बीजेपी की आपसी मिलीभगत का तो परिणाम नहीं? इसके साथ ही उन्होंने सपा सरकार पर कई गंभीर आरोप भी लगाए. राज्य के साथ-साथ उन्होंने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि यूपी की करीब 22 करोड़ जनता सरकार से परेशान है.