Menu

राजनीति
यूपी : मुलायम के कुनबे का झगड़ा फिर दिखा, सिंचाई विभाग के पोस्टर से CM नदारद

nobanner

मुलायम परिवार के झगड़े में आज एक नया अध्याय जुड़ गया है. यूपी में सिंचाई विभाग के विज्ञापन में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की तस्वीर गायब है. सिंचाई विभाग अखिलेश के चाचा शिवपाल यादव के पास है. इस घटना को राजनीतिक तौर पर काफी गंभीरता से लिया गया है. क्योंकि, आने वाले दिनों की यह आहट है.

सिचाई विभाग के विज्ञापन में सीएम को फोटो नदारद है. चाचा और भतीजे की बीच की दूरी कई बार जाहिर हो चुकी है. यहां तक कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शिवपाल यादव से उनके मंत्रालय भी छीन लिए थे. लेकिन, इस बार सरकारी विज्ञापन से ही सीएम का फोटो गायब कर दिया गया है.

नीतीश कुमार की अखिलेश यादव को नसीहत, ‘परिवार की छाया से निकले बाहर’

दरअसल आज झांसी में विभाग का कार्यक्रम है. और हर बार ऐसे बैनर या पोस्टरों में सीएम की तस्वीर जरूर रहती है. लेकिन, इस बार सिर्फ शिवपाल यादव की तस्वीर थी. ऐसे में इसे लेकर चर्चा काफी गरम है. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनके पिता मुलायम के बीच की दूरियां बढ़ती जा रही हैं.

अखिलेश ने एलान कर दिया है कि 3 नवंबर से वो अकेले ही अपना चुनावी अभियान शुरू करेंगे. जबकि, 5 तारीख को पार्टी के स्थापना समारोह का कार्यक्रम पहले से तय है. इस पर सस्पेंस बना हुआ है कि अखिलेश इसमें शामिल होंगे या नहीं. इस बीच अखिलेश के समर्थक एमएलसी ने मुलायम सिंह को चिट्ठी लिखकर उन्हें पिता धर्म की याद दिलाई है.

खत्म नहीं हुआ मुलायम परिवार का झगड़ा, पार्टी के कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेगी टीम अखिलेश!

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले चुनावी रण से पहले मुलायम परिवार में चल रही महाभारत दिलचस्प होती जा रही है. कभी बाप बेटा पर हावी तो कभी बेटा बाप पर. इस खेल में अगली चाल चली है अखिलेश यादव ने, उन्होने एलान कर दिया है कि 3 नवंबर को वो अकेले ही चुनावी अश्वमेघ के लिए रथ पर सवार होंगे.