Menu

राजनीति
यूपी: SP कार्यकारिणी बैठक में बोले शिवपाल, ‘अखिलेश ही होंगे सीएम का चेहरा’

nobanner

समाजवादी पार्टी की कार्यकारिणी की बैठक के बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने एक बार फिर दोहराया है कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव ही मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे. बता दें कि कार्यकारिणी की बैठक में सीएम अखिलेश यादव नहीं पहुंचे थे.

मुलायम से मिले पार्टी के बड़े नेता

वहीं आज सुबह समाजवादी पार्टी के बड़े नेता लखनऊ में सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव से मिलने उनके आवास पर पहुंचे थे. कहा जा रहा है कि ये नेता समाजवादी पार्टी में चल रहे घमासान को सुलझाने के लिए मुलायम से मिले थे. मुलायम से मिलने वाले नेताओं में बेनी प्रसाद वर्मा, रेवती रमण सिंह, माता प्रसाद पांडे और सांसद नरेश अग्रवाल शामिल थे.
अखिलेश नहीं होंगे तो पार्टी को होगा बड़ा नुकसान- आदित्य

वहीं शिवपाल यादव के बेटे आदित्य यादव ने बड़ा बयान दिया है. आदित्य यादव ने कहा है कि अगर अखिलेश को सीएम उम्मीदवार नहीं बनाया गया तो समाजवादी पार्टी को बड़ा नुकसान होगा.

आदित्य यादव ने द इकानॉमिक टाइम्स को दिए इंटरव्यू मे कहा, ‘’पिछले पांच साल में जिस तरह से समाजवादी पार्टी ने काम किया है और खासतौर पर सीएम अखिलेश यादव ने जो काम किया है. उसके बाद अगर अखिलेश को सीएम पद का उम्मीदवार नहीं बनाया गया तो पार्टी को भारी नुकसान हो सकता है.’’

शिवपाल भी अखिलेश को बनाना चाहते हैं सीएम– आदित्य

उन्होंने आगे कहा, ‘’पार्टी में आखिलेश यादव को लेकर अब कोई दो राय नहीं है. परिवार में कोई झगड़ा भी नहीं है.’’ आदित्य ने दावा किया है उनके पिता शिवपाल यादव भी अखिलेश यादव को ही सीएम उम्मीदवार बनाना चाहते हैं