Menu

दुनिया
रसोई गैस सिलिंडर 2.03 रुपये महंगा, विमान ईंधन की कीमतें घटी

nobanner

रसोई गैस सिलिंडर 2.03 रुपये महंगा, विमान ईंधन की कीमतें घटी

कल रात जहां लोगों को महंगे पेट्रोल का हल्का झटका लगा वहीं आज रसोई का बजट बढ़ाने वाला एक और ऐलान आपके लिए परेशानी बढ़ा सकता है. आज से सब्सिडी और बिना सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलिंडर महंगा हो गया है. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) ने जानकारी दी है कि शनिवार से 14.2 किलोग्राम का सब्सिडी वाला गैस सिलेण्डर 2.03 रुपए महंगा हो गया है. यानी अब से रसोई गैस 425.06 रुपये की बजाए 427.09 रुपये प्रति सिलिंडर का मिलेगा.
आपको बता दें कि रसोई गैस के दाम जुलाई से अब तक 4 बार बढ़ाए जा चुके हैं और इसमें बिना सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलिंडर भी शामिल है. जैसे कि इस बार बिना सब्सिडी वाला एलपीजी सिलिंडर 23.50 रुपये महंगा हो गया है और देश की राजधानी दिल्ली में इसकी कीमत 466.50 रुपये प्रति सिलिंडर से बढ़कर 490 रुपये तक जा पहुंची है.

हालांकि एयरलाइन कंपनियों के लिए थोड़ी राहत की खबर आई है कि विमान ईंधन (एटीएफ) के दाम लगातार दूसरी बार घटे हैं. दिल्ली में 1 अक्टूबर यानी आज से ये 1795.50 रुपये प्रति किलोलीटर सस्ता हो गया है. अब यह 47,206.68 रुपये की बजाय 45,411.18 रुपये प्रति किलोलीटर हो गया है. पिछली 2 बार में विमान ईंधन 3,876 रुपये प्रति किलोलीटर सस्ता हुआ है. यानी हवा में उड़ान भरना तो सस्ता हो सकता है लेकिन घर की रसोई में खाना बनाना थोड़ा सा महंगा हो सकता है.

इस तरह से रसोई गैस सिलिंडर के दाम धीरे-धीरे बढ़ने के जरिए ये भी कहा जा सकता है कि सरकार एलपीजी सिलिंडर भी डीकंट्रोल यानी नियंत्रण मुक्त करना चाहती है. इस तरह रसोई गैस की कीमतें भी बाजार को तय करने का अधिकार मिल सकता है जिससे पेट्रोल-डीजल की तर्ज पर एलपीजी सिलिंडर के दाम भी बाजार के मुताबिक तय हुआ करेंगे.