Menu

मनोरंजन
रॉक ऑन का एंथम सॉन्ग मुंबई को समर्पित

nobanner

रॉक ऑन-2 का एंथम सॉन्ग जिसका इंतज़ार फैन्स काफी समय से था वह गाना सोशल मीडिया व अन्य डिजीटल प्लेटफार्म पर रिलीज हो चूका है

वैसे भी फिल्म के टाइटल ट्रैक रिलीज होने के साथ ही चार्टबस्टर में नंबर वन है और एक तरीके से माना जाए तो रॉक ऑन- 2 का यही एंथम सॉन्ग बन गया है। 11 नवंबर को रिलीज होने वाली रॉक ऑन-2 के गीत-संगीत ने लोगों को इसके पहले भाग की याद दिला दी है, जो कि सुपरहिट थी। गानों में वही बात है लेकिन इस बार ताजगी और गीत-संगीत थोड़ा अलग है। फिल्म मेकर्स ने एंथम में उन सभी बैंड के कलाकारों को रॉकस्टार रूप में एक साथ पेश किया है, जिन्होंने फिल्म में अपना योगदान दिया है।

यह एंथम सॉन्ग बॉम्बे के उन जगहों को समर्पित है, जो कभी नहीं सोते। इस गाने में मुंबई के उन सभी ऐतिहासिक और सुप्रसिद्ध जगहों को दिखाया गया है, जो उसकी पहचान है। खासतौर से विक्टोरिया टर्मिनस स्टेशन, प्रसिद्ध बस स्टैंड, एयर इंडिया का ऑफिस और म्यूनिसिपल कार्पोरेशन का कार्यालय आदि दिखाए गए हैं। एंथम इन्हीं जगहों को दिखाते हुए शूट किया गया है ताकि हर कोई इस गाने को जी सके, महसूस कर सके।

मैजिक बैंड ने इस एंथम सॉन्ग को गाया है, जिसमें आपको पूरा मुंबई दर्शन होगा। अगर आप कभी मुंबई आए हैं या फिर आप मुंबईकर हैं तो इस गाने में आप खुद को बार-बार जीएंगे।

फिल्म के प्रवक्ता कहते हैं “रॉक ऑन-2 का एंथम एक विशेष गाना है, जो मुंबई के सारे प्रसिद्ध स्थलों को समर्पित है। जहां हर कोई कभी न कभी जरूर गया होगा।“

Farhna Akthar – “It’s been nostalgic to shoot for the song with the boys. This time we had Shraddha and Shashank join us, which doubled the fun!
This song has been very special for me and the team. We are happy to bring back the Rock On anthem to all our fans. We hope you enjoy it as much.

नीचे तस्वीरों में आप श्रद्धा कपूर को एंथम सॉन्ग के फर्स्ट लुक में देख सकते हैं जहां वो मैजिक बैंड के साथ गाना गा रहीं हैं।