मनोरंजन
वीजे बानी और राहुल देव बिग बॉस के हाइएस्ट पेड कंटेस्टेंट
ड्रामा, ऐक्शन और इमोशन से भरपूर बिग बॉस का 10 वां सीजन जल्द ही ऑन एयर होने वाला है. वैसे तो यह शो हर बार मजेदार ही होता है लेकिन इस साल शो के और भी धमाकेदार होने की उम्मीद है. कारण है इस बार शो में एंकर वीजे बानी और एक्टर राहुल देव की मौजूदगी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक राहुल और बानी इस साल शो के हाइएस्ट पेड कंटेस्टेंट हैं. आपको बता दें कि दोनों ही कलाकारों को बिग बॉस के घर में आने का ऑफर पहले भी कई बार दिया गया था लेकिन हर बार इन्होंने मना कर दिया. इसी वजह से शो के प्रड्यूसर ‘एंडमॉल शाइन इंडिया’ ने इस बार दोनों ही कलाकारों को भारी-भरकम रकम ऑफर की जिसे राहुल और बानी इंकार नहीं कर सके.
बिग बॉस अपने कंटेस्टेंट को तीन कैटेगरी (टॉप लेवल, मिड लेवल, बॉटम लेवल) में रखता है और उसी के हिसाब से वीकली पे भी करता है. पिछले साल सलमान ने हर एपिसोड के लिए करीब 8 करोड़ रुपए लिए थे. पिछली बार हाइएस्ट पेड कंटेस्टेंट रिमी सेन थीं लेकिन न तो वह दर्शकों को पसंद आ सकीं और न ही प्रड्यूसर्स को फायदा पहुंचा सकीं. उम्मीद है कि इस बार वीजे बानी और राहुल देव शो के प्रड्यूसर्स को निराश नहीं करेंगे.