राजनीति
सपा MLC ने की अखिलेश को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की मांग, हो सकती है कार्रवाई
उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की मांग की गई है. ये मांग अखिलेश के समर्थक एमएलसी उदयवीर सिंह ने की है. इस बाबत एमएलसी उदयवीर ने एक चिट्ठी लिखी है. जिसके बाद समाजवादी पार्टी में हड़कंप मच गया है.
एमएलसी उदयवीर ने अपने पत्र में राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव को सलाह दी है कि वह राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद अखिलेश यादव को सौंप दें. उदयवीर के इस पत्र के बाद सपा में हंगामा शुरू हो गया है. जिसके बाद उदयवीर सिंह पर पार्टी कार्रवाई भी कर सकती है.
चिट्ठी में अखिलेश यादव को हर लिहाज से योग्य बताते हुए उनके समर्थक एमएलसी उदयवीर सिंह ने इशारों इशारों में मुलायम सिंह को राजनीतिक संन्यास लेने की सलाह दे डाली है. उदयवीर सिंह से पहले किसी ने कभी मुलायम सिंह के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर निशाना नहीं साधा था. लेकिन अब अखिलेश समर्थक उनको दार्शनिक अंदाज में समझा रहे हैं कि बेटे से हारने में ही आपकी भलाई है.
बता दें कि हाल ही में मुलायम सिंह ने सीएम अखिलेश को प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटाकर उनकी जगह शिवपाल यादव को पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बना दिया था. फिलहाल सबको इंतजार है कि मुलायम सिंह अखिलेश खेमे को इस खत का क्या जवाब देते हैं ?