राजनीति
सीएम अखिलेश-राज्यपाल नाईक की मुलाकात खत्म, आधे घंटे चली मुलाकात
मुलायम परिवार का झगड़ा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. सुबह में शिवपाल यादव ने अखिलेश के करीबी मंत्री पवन पांडे को समाजवादी पार्टी से 6 साल के लिए निकाला. इसी झगड़े के बीच अखिलेश यादव राज्यपाल से मिले और करीब आधे घंटे ये मुलाकात चली. इस अचानक मुलाकात को लेकर अटकलें तेज़ हुई, लेकिन एबीपी न्यूज़ के संवाददाता पंकज झा का कहना है कि दिवाली से पहले ये एक शिष्टाचार की मुलाकात थी.
इस मुलाकात पर इसलिए भी सबकी नज़रें थीं कि परिवार का झगड़ा सुलझता दिखाई नहीं दे रहा है और सुबह-सुबह ही शिवपाल यादव ने अखिलेश के करीबी मंत्री पवन पांडे को पार्टी से निकालने का एलान करते हुए सीएम अखिलेश से ये भी मांग की थी कि मंत्री को बर्खास्त किया जाए.
LIVE UPDATE:
# सीएम-राज्यपाल की ये शिष्टाचार की मुलाकात थी
# अखिलेश की राज्यपाल से मुलाकात खत्म, करीब आधे घंटे चली मुलाकात
# अखिलेश की राज्यपाल से मुलाकात हो रही है
# इसी दौरान मुलायम और शिवपाल की मुलाकात चल रही है
# अखिलेश की तरफ से बर्खास्त किए जाने के बाद शिवपाल ने अपने आवास पर लगे नेमपलेट को हटा दिया है.
शिवपाल ने मंत्री पद से भी बर्खास्त करने की मांग की
सपा के प्रदेश अध्य़क्ष शिवपाल यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पवन पांडे को हटाने की मांग की. शिवपाल ने बताया है कि मारपीट के आरोपों के बाद पवन पांडे को पार्टी से छह साल के लिए बर्खास्त कर दिया गया है. उन्होंने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को चिट्ठी लिखकर मांग की है कि पवन पांडे को मंत्री पद से भी बर्खास्त किया जाए. पवन पांडे को अखिलेश यादव का काफी करीबी माना जाता है.
प्रेस कॉनफ्रेंस में शिवपाल ने यह भी कहा कि अब पार्टी में सबकुछ ठीक है. उन्होंने कहा, “मैं वहीं करूंगा जो नेताजी मुलायम सिंह यादव कहेंगे.”