Menu

राजनीति
स्थिति सुधरने पर अर्धसैनिक बलों को बैरकों में वापस भेजा जाएगा:मुख्यमंत्री

nobanner

जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि घाटी में अर्धसैनिक बलों की तैनाती एक बाध्यता है और स्थिति के सामान्य होते ही उन्हें बैरकों में वापस भेज दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि शरारती तत्वों द्वारा की जाने वाली तोड़फोड़ और वाहनों को निशाना बनाए जाने के मद्देनजर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कर्मियों की तैनाती की गई है।

महबूबा ने संवाददाताओं से कहा, ‘इस तरह की एक घटना में, शहर के परिमपोरा में एक लड़की मारी गई । स्थिति के सुधरने, तोड़फोड़ की घटनाओं में कमी आने पर सुरक्षाबलों की भूमिका कम हो जाएगी । वे अपनी बैरकों में वापस चले जाएंगे ।’

उन्होंने कहा, ‘सीआरपीएफ (अर्धसैनिक बल) की तैनाती मनमर्जी से नहीं की जाती है, बल्कि लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर की जाती है जो सामान्य जीवन जीना चाहते हैं।’