मनोरंजन
BB10: पहले दिन ही छिड़ गई ‘हुकूमत की जंग’, सेलिब्रिटीज के लिए मुसीबत बने इंडियावाले
मोस्ट अवेटेड रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 10’ का आगाज हो चुका है. इस बार ये शो प्रीमियर के दौरान से ही सुर्खियों में हैं क्योंकि इसमें मशहूर क्रिकेटर युवराज सिंह के छोटे भाई की पत्नी आकांक्षा शर्मा भी हैं. आंकाक्षा ने प्रीमियर के दौरान ही अपने ससुराल को लेकर कुछ ऐसी बातें कह दीं कि हर तरफ उसी बात की चर्चा है. खैर, ये हॉट न्यूज़ तो है ही और चलता भी रहेगा लेकिन आपको बताते हैं कि इस घर में पहले दिन क्या-क्या हुआ. डालते हैं एक नजर!
बिग बॉस का दसवां सीजन बाकियों से अलग है क्योंकि इसमें इंडियावालों (आम लोगों) को भी जगह मिली है. शो में कुल 15 प्रतिभागी हैं जिसमें 8 इंडियावाले हैं और 7 सेलिब्रिटीज हैं. इस घर में सारा खेल फुटेज लूटने का है और पहले दिन तो यहां पर इस मामले में इंडियावाले सेलिब्रिटीज पर भारी पड़ गएं.
बिग बॉस ने पहले ही दिन दो टीमें बना दीं. एक सेलिब्रिटीज की और दूसरी इंडियावालों की. इंडियावाले घर के मालिक की भूमिका में हैं जिन्हें कोई काम नहीं करना और सेलिब्रिटीज सेवक की भूमिका में हैं. मालिक कोई कार्य खुद नहीं करेंगे, हर कार्य, खाना बनाना, कपड़े धोना साफ सफाई जैसे सारे काम सेवकों को करने हैं.