Menu

राजनीति
BCCI और लोढ़ा कमेटी विवाद पर आज सुप्रीम कोर्ट सुना सकता है बड़ा फैसला

nobanner

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और लोढ़ा कमेटी के टकराव के बीच सुप्रीम कोर्ट सोमवार को इस मामले में सुनवाई करेगा।बीसीसीआई लोढ़ा कमेटी की सभी सिफारिशें मानने के लिए तैयार नहीं है। माना जा रहा है कि कोर्ट बोर्ड पर सख्त फैसला दे सकती है। बीसीसीआई के लिए भी कोर्ट के सामने अपना पक्ष रखने का यह आखिरी मौका हो सकता है।

पिछली सुनवाई में कोर्ट ने बीसीसीआई को कमेटी की सभी सिफारिशें बगैर शर्त मानने के लिए 17 अक्टूबर तक का वक्त दिया था, लेकिन शनिवार को हुई बोर्ड की बैठक में तय हुआ कि बीसीसीआई सिफारिशों का विरोध जारी रखेगा।

बोर्ड के एक सीनियर अधिकारी ने मीटिंग के बाद कहा था ,‘हमारा मानना है कि इसके कुछ प्रावधानों पर अमल व्यवहारिक रूप से संभव नहीं है। हमारे वकील कपिल सिब्बल सोमवार को जिरह जारी रखेंगे।’ बोर्ड के पूर्णकालिक सदस्यों के प्रतिनिधियों की बैठक के बाद यह फैसला लिया गया। बीसीसीआई ने साफ तौर पर कहा कि ‘एक राज्य, एक वोट’, ‘एक व्यक्ति , एक पद’ और ‘ब्रेक की अवधि’ विवादित मसले बने हुए हैं।