Menu

मनोरंजन
Box Office पर एक साथ नहीं टकराएगी ‘कहानी 2’ और ‘डियर जिंदगी’

nobanner

अभिनेत्री विद्या बालन की आने वाली फिल्म ‘‘कहानी 2: दुर्गा रानी सिंह’’ और आलिया भट्ट अभिनीत फिल्म ‘‘डियर जिंदगी’’ अब बॉक्स ऑफिस पर एक साथ नहीं टकराएगी. ‘‘कहानी 2: दुर्गा रानी सिंह’’ अब दो दिसंबर को रिलीज होगी.

यह फिल्म साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म ‘‘कहानी’’ का सीक्वल है और पहले इसे इस साल 25 नवंबर को रिलीज करने की तैयारी थी लेकिन निर्माता जयंतीलाल गाडा ने बॉक्स ऑफिस पर टकराव से बचने के लिए फिल्म के रिलीज होने की तिथि में परिवर्तन करने का फैसला किया.

हाल ही में घोषणा की गई थी कि गौरी शिंदे की फिल्म ‘‘डियर जिंदगी’’ 25 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और फिर इसके बाद निर्माता जयंतीलाल गाडा और महेश भट्ट ने दोनों फिल्मों को एक साथ रिलीज नहीं करने का निर्णय लिया.

गाडा ने यहां एक बयान में कहा, ‘‘भट्ट साहब (महेश भट्ट) हमारे प्रमुख टीवी शो ‘उड़ान’ और नामकरण से जुड़े रहे हैं और इससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण बात यह है कि वह और आलिया हमारे परिवार के सदस्यों की तरह हैं. परिवार के अंदर किसी भी तरह प्रतियोगिता कभी नहीं हो सकती इसलिए मैंने ‘कहानी 2: दुर्गा रानी सिंह’ को दो दिसंबर को रिलीज करने का फैसला किया है.’’

महेश भट्ट ने कहा, ‘‘मैं कई सालों से जयंतीलाल गाडा को जानता हूं और हम परिवार की तरह हैं. दोनों ‘कहानी 2’ और ‘डियर जिंदगी’ अलग तरह की फिल्में हैं और दोनों को अलग-अलग समय पर रिलीज करना चाहिए.’’