Menu

खेल
INDvsNZ: घरेलू मैदान पर जीत के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

nobanner

महेंद्र सिंह धोनी की आगुआई वाली भारतीय टीम आज अपने कप्तान के घर में चौथे एकदिवसीय में न्यूजीलैंड के सामने होगी. झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) स्टेडियम में होने वाले इस मैच में मेजबानों की कोशिश जीत के साथ पांच मैचों की श्रृंखला में 3-1 से अजेय बढ़त हासिल करने की होगी.

भारत ने मोहाली में खेला गया तीसरा मैच जीतकर पांच मैचों की श्रृंखला में 2-1 की बढ़त ले ली है.

इस मैच में सभी की निगाहें स्थानीय खिलाड़ी धोनी पर होंगी. भारत की सबसे बड़ी चिंता सलामी जोड़ी का रन न बनाना है. रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे दोनों टीम को मनमाफिक शुरुआत देने में असफल रहे हैं. तीसरे नंबर पर विराट कोहली हैं, जो भारतीय बल्लेबाजी की रीढ़ बन चुके हैं. इस मैच में भी उन पर काफी कुछ निर्भर करेगा.

धोनी के इस मैच में भी चौथे नंबर पर ही बल्लेबाजी करने की उम्मीद है. तीसरे एकदिवसीय में धोनी ने कोहली के साथ मिलकर 151 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई थी. कप्तान के घर में उनके खेल प्रेमियों को एक बार फिर धोनी से पिछले मैच में खेली गई पारी की ही उम्मीद होगी.

भारतीय गेंदबाजों ने इस श्रृंखला में बेहद प्रभावशाली प्रदर्शन किया है. नई गेंद से उमेश यादव और हार्दिक पांड्या ने गेंदबाजी आक्रमण को बखूबी संभाला है. अंतिम ओवरों में जसप्रीत बुमराह की काट ढूंढ पाना अब तक किवी टीम के लिए मुश्किल साबित हुआ है.

स्पिन में लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने अहम समय पर टीम को सफलता दिलाई है, लेकिन अक्षर पटेल से टीम को और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

धोनी मैच जीतने वाली टीम में बदलाव करने के पक्षधर नहीं हैं. ऐसे में इस मैच में अंतिम एकादश में किसी बदलाव की उम्मीद नजर नहीं आती है.

वहीं बुधवार को किवी टीम की कोशिश धोनी के घर में उनकी टीम को मात देते हुए श्रृंखला में वापसी करने की होगी.

लेकिन कप्तान केन विलियमसन के लिए यह काम आसान नहीं होगा. टीम सिर्फ दो बल्लेबाजों के भरोसे यह श्रृंखला खेल रही है. अब तक सलामी बल्लेबाज टॉम लाथम और कप्तान के बल्ले से ही रन निकले हैं.

मार्टिन गुप्टिल और रॉस टेलर के साथ ही दूसरे बल्लेबाज टीम के लिए बल्ले से योगदान नहीं दे पाए हैं. किवी टीम की गेंदबाजी हालांकि प्रभावशाली रही है. टिम साउदी और ट्रेंट बाउल्ट के नेतृत्व में उनके गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है.