Menu

खेल
LIVE INDvsNZ: कप्तानी धोनी ने जीता टॉस, भारत की पहले गेंदबाज़ी

nobanner

आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच दिल्ली में दूसरा वनडे है. मैच से पहले ही कोच कुंबले ने जीत का भरोसा जता दिया है. दिल्ली में पिछले 11 साल से टीम इंडिया कोई मैच नहीं हारी है.

भारत 5 की सीरीज में 1-0 से आगे है. खास बात यह है कि धोनी की कप्तानी में भारत दिल्ली के कोटला के मैदान पर कभी कोई वनडे नहीं हारा है. धोनी की कप्तान में भारत ने फिरोजशाह कोटला में 6 वनडे खेले हैं जिसमें से 5 में टीम को जीत मिली है. एक मैच बेनतीजा रहा है.

टीम इंडिया के कोच की माने तो वे आंकड़ो में ज्यादा भरोसा नहीं करते लेकिन उनको ये भरोसा जरूर है कि टीम दिल्ली में भी फैंस का दिल जीतेगी. कुंबले के भरोसे की वजह सिर्फ दिल्ली का रिकॉर्ड ही नहीं बल्कि टीम इंडिया का मौजूदा फॉर्म भी है. धोनी एक विजयी टीम में आम तौर पर बदलाव नहीं करते, बशर्ते पिच में कुछ ऐसा ना हो जो धोनी को बदलाव के लिए मजबूर करे. कुंबले ने पिच को शानदार बताया है.