Menu

देश
इंडियन आर्मी में फर्जी तरीके से 31 लोगों की भर्ती, हर कैंडिडेट से लिए गए 7 से 10 लाख रुपए

nobanner

इंडियन आर्मी में फर्जी तरीके से भर्ती कराने का बड़ा मामला सामने आया है। देश की सुरक्षा और सेना की गोपनीयता को भंग करते हुए नेपाल के करीब 31 युवकों को फर्जी तरीके से सेना में भर्ती करा दिया गया। आर्मी ने एसटीएफ के मदद से इसका खुलासा किया है। इस खेल में नेपाल के इंटेलिजेंस के बर्खास्त अफसर समेत लखनऊ डीएम ऑफिस में तैनात अस्थाई कर्मचारी और एक कंप्यूटर सेंटर के संचालक को अरेस्‍ट किया गया है। बताया जा रहा है कि सेना में भर्ती के लिए हर एक कैंडिडेट से 7 से 10 लाख रुपए वसूला जाता था।

एसटीएफ के एसएसपी अमित पाठक ने बताया कि इस गेम का मास्टर माइंड नेपाल मिलिट्री इंटेलिजेंस का बर्खास्त कर्मचारी प्रकाश थापा है।
-फर्जीवाड़े में सेना के रिटायर हवलदार, राजस्व विभाग में तैनात अस्थाई कर्मचारी समेत कई लोग शामिल हैं।
-नेपाल इंटेलिजेंस से बर्खास्त अफसर प्रकाश थापा इस पूरे गेम का मास्टर माइंड है।
-मिलन थापा ने बताया कि वह 10 साल से लखनऊ में रह रहा है और 5 साल से सेना भर्ती का काम कर रहा है।
-वह नेपाली गोरखा युवकों को लखनऊ लाकर उनके फर्जी दस्तावेज बनवाता है।