देश
केरल के सहकारी बैंकों में कालाधन जमा होने से रोकें जेटली: बीजेपी
सरकार द्वारा 500 और 1000 रूपये के नोटों को बंद करने बाद सहकारी बैंकों पर इसका प्रभाव पड़ रहा है जिसे लेकर केरल की सरकार ने चिंता जताई. वहीं बीजेपी ने आरोप लगाया कि इन बैंकों में भारी मात्रा में कालाधन जमा कराया जा रहा है और केन्द्र सरकार को जमा किए जा रहे धन का सत्यापन करना चाहिए.
केरल में ज्यादातर सहकारी क्षेत्र के बैंकों पर एलडीएफ या यूडीएफ के प्रतिनिधियों का नियंत्रण हैं. इन बैंकिंग इकाइयों पर निशाना साधते हुए केरल भाजपा के महासचिव के. सुरेन्द्रन ने दावा किया कि इस तरह के संस्थानों में गंभीर किस्म की कर चोरी हो रही है.
केन्द्रीय वित्त मंत्री अरण जेटली को लिखे एक पत्र में सुरेन्द्रन ने कहा, ‘अनुमानित 30,000 करोड़ रपये कालाधन इस राज्य में सहकारी बैंकों में जमा किया गया और इन पर आयकर के तौर पर एक पैसे का भुगतान नहीं किया गया’. उन्होंने कहा कि इन जमाकर्ताओं में राजनेता, रीयल एस्टेट माफिया, हवाला डीलर और आतंकवादी शामिल हैं. यदि इन पैसों का सत्यापन किया जाय और आवश्यक कार्रवाई की जाय तो यह देश के लिए लाभप्रद होगा.