Menu

दुनिया
जापान दक्षिण चीन सागर में समस्याएं पैदा न करे: चीन

nobanner

चीन ने गुरुवार को कहा कि जापान को दक्षिण चीन सागर मुद्दे पर तनाव उत्पन्न करने से बचने की कोशिश करनी चाहिए. चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जेंग शुआंग ने यह टिप्पणी जपान की रक्षा मंत्री तोमोमी इनाडा के हालिया बयान के संदर्भ में की, जिसमें उन्होंने कहा कि दक्षिण चीन सागर के हालात ने उन्हें पूर्वी चीन सागर की सुरक्षा को लेकर भी चिंतित कर दिया.

जापानी समाचार पत्र ‘असाही शिमबुन’ के अनुसार, इनाडा ने कहा था कि आसियन के रक्षा मंत्री मानते हैं कि जो दक्षिण चीन सागर को लेकर हुआ, वह पूर्वी चीन सागर में भी हो सकता है. इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जेंग ने कहा कि जापान आसियान का प्रवक्ता नहीं है. यदि आसियान देशों को दक्षिण चीन सागर मुद्दे पर कुछ भी कहना है तो वे खुद इस बारे में बोल सकते हैं.