Menu

देश
जापान में भूकंप के झटके

nobanner

: जापान के मियागी प्रांत में शनिवार को रिक्टर पैमाने पर 5.8 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए लेकिन सुनामी को लेकर कोई चेतावनी जारी नहीं की गई. जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (जेएमए) के मुताबिक, भूकंप के झटके सुबह 6.43 पर महसूस किए गए.

पूर्वी जापान रेलवे ने सेन्डई और मोरीओका स्टेशनों के बीच तोहोकू रेल सेवा बंद कर दी. भूकंप के झटके फुकुशिमा प्रांत में भी महसूस किए गए. गौरतलब है कि जापान विश्व में सर्वाधिक सक्रिय भूकंपीय क्षेत्रों में आता है.