देश
नोटबंदी का आज 13वां दिन: यहां जाने आपको कैसे मिलेगा कैश ?
8 नवंबर को पांच सौ और हजार के पुराने नोट बंद होने के बाद अब तक बाजार में कैश की किल्लत बनी हुई है. बैंक बंद होने की वजह से रविवार को लोग सिर्फ एटीएम के ही भरोसे रहे है लेकिन आज कुछ राहत मिलने की उम्मीद देखी जा रही है. सरकार के 500 और 1000 के नोटों के बंद होने का आज तेरहवां दिन है.
आज रविवार की छुट्टी के बाद आज देश के सभी बैंक खुलेंगे. आज आप बैंको में जाकर नोट बदलवा भी सकते हैं और रुपए निकाल भी सकते हैं.ध्यान रहे कि फिलहाल आप बैंक से दो हजार रुपए तक के नोट ही बदलवा सकते हैं, वहीं एटीएम से 2500 रुपए तक निकाल सकते हैं.नोटबंदी के बाद से देश भर में 36 हजार से ज्यादा एटीएम काम करने लगे हैं. हालांकि पूरे देश में करीब दो लाख एटीएम हैं. कुछ एटीएम अभी काम नहीं कर रहे हैं.बैंकों के अलावा अब आप एटीएम, पंट्रोल पंप और दुकानों में लगी स्वाइप मशीन से भी कैश ले सकते हैं. बशर्तें वहां कैश उपलब्ध हो. हालांकि ये व्यवस्था अभी पूरे देश में उपलब्ध नहीं है.
जैसे-जैसे दिन बढ़ रहे हैं बैंकों और एटीएम के बाहर लोगों की लाईन कम होती जा रही है. हालांकि अभी भी कई जगहों पर कैश की किल्लत से लोग परेशान हैं