Menu

देश
नोटबंदी का मिला पेटीएम को शानदार फायदा! अब आपकी भी मुश्किल हुई आसान

nobanner

बड़े नोट बंद होने से हो रही परेशानी से बचने के लिए अब तकनीक का सहारा लिया जा रहा है. रेहड़ी-पटरी पर दुकान लगाने वाले भी इसका इस्तेमाल कर रहे हैं. नोटबंदी के बाद लोगों को खुले की दिक्कत हो रही है तो छोटे दुकानदार सबसे ज्यादा परेशान थे क्योंकि छोटी रकम देने के लिए पेटीएम का इस्तेमाल करने को लेकर लोगों को जानकारी नहीं थी. अब समोसे चाट की दुकान में भी पेटीएम के जरिए पेमेंट किया जा सकता है. 1000-500 के नोट बंद होने के बाद हुई समस्या का समाधान मोतीलाल गुप्ता ने निकाला है. उन्होंनें कहा है कि अब 6 रुपये का समोसा भी खाओ और पेटीएम करो. लोगों के पास कैश नहीं हो तो भी दोस्तों के साथ समोसा खाने और पैसे देने की कोई चिंता ना करें. पेटीएम के जरिए लोगों ने यहां पेमेंट स्वीकार करना शुरू कर दिया है.

जब से 500-1000 के नोट पर बैन लगा है तब से बहुत असर हुआ है और पेटीएम (इलेक्ट्रॉनिक वैलेट) के जरिए लोगों ने अपनी जरूरतों के लिए कैशलैस खरीदारी करनी शुरू कर दी है. नोट बंद होने के बाद छोटी रकम में डील करने वाले दुकानदारों पर सबसे ज्यादा असर पड़ रहा था क्योंकि खुल्ले पैसे नहीं होने से ग्राहक भी कम आ रहे थे लेकिन पेटीएम से उनकी मुश्किलें आसान होती दिख रही हैं.

कई दुकानदारों से बात करने पर पता चला कि उन्हें डर था कि नोटबंदी से बिजनेस बंद न हो जाए लेकिन जबसे पेटीएम लगाया तबसे बिजनेस पर कोई फर्क नहीं पड़ा. 9 नवंबर के बाद पेटीएम से पेमेंट लेना शुरू करने के बाद कम पढ़े लिखे लोग भी पेटीएम यूज करके 6 रुपये का समोसा खा रहे हैं. अब और भी दुकानदार पेटीएम से खरीदारी करवाने की कोशिश में लगे हैं. अब लोग बिना पैसों के आ रहे हैं और मोबाइल वॉलेट के जरिये पेमेंट कर रहे हैं. मोतीलाल की तरह पान की दुकान चलानेवाले प्रमोद और चाय बेचने वाले प्रताप सिंह भी अब पेटीएम के भरोसे हैं जहां कड़क चाय का मीठा मजा मिल रहा है.

अब ढाबे में भी होता है पेटीएम से बिल पेमेंट
एबीपी न्यूज भी दिल्ली में खाने के छोटे स्टॉल की खोज में निकला जहां पेटीएम का इस्तेमाल होता हो और बिना नकद खाने में कोई दिक्कत ना हो. दिल्ली के बंगाली मार्केट के पास बने ढाबे में ये तलाश पूरी हुई. यहां बिना कैश के भी खाना खाने का ऑप्शन है, बस आप ढाबे में जाएं और खाना order करें. खाने के बाद बिल को paytm account से ढाबे के नाम से registered नंबर पर transfer कर दीजिये और पेमेंट हो जाएगी. ढाबे के मालिक ललित कहते हैं कि जब से paytm शुरू किया है ग्राहकों की संख्या बढ़ गई है.

मोबाइल वॉलेट कंपनी पेटीएम के ऐप डाउनलोड में भी 8 नवंबर के बाद जबर्दस्त इजाफा हुआ है. दिल्ली-मुंबई जैसे मेट्रोज में ये बढ़ोतरी 180 फीसदी है जबकि छोटे शहरों में 220 फीसदी ज्यादा ऐप डाउनलोड हो रहे हैं. 8 तारीख से पहले Paytm के क़रीब 15 करोड़ ग्राहक थे और रोज़ क़रीब 1 से 2 लाख कस्टमर जुड़ते थे लेकिन 8 नवंबर की रात के बाद करीब 3 लाख ग्राहक रोज जुड़ रहे हैं. पहले हफ्ते में 3 बार औसतन लोग पेटीएम इस्तेमाल कर रहे थे अब दिन में 3 बार इस्तेमाल होने लगा है. यानी नकद की दिक्कत होने के बाद पेटीएम का इस्तेमाल बढ़ा है तो नोटबंदी से हुए संकट के समाधान पर पेटीएम के विज्ञापन भी बनने लगे हैं.

8 नवंबर के बाद नोटबंदी से कितने बढ़े पेटीएम के यूजर्स?
8 नवंबर की रात से बड़े नोट बंद होते ही कैशलेस पेमेंट की सुविधा देने वाली कंपनी पेटीएम की चांदी हुई, 9 नवंबर को अखबारों में फ्रंट पेज पर पेटीएम के विज्ञापन में मुस्कुराते हुए पीएम मोदी की फोटो के साथ पेटीएम ने लिखा कि 15 लोग करोड़ पेटीएम यूज करते हैं. बाजार में कैश की दिक्कत हुई लेकिन पेटीएम का धंधा चमक गया. पेटीएम ऐसी कंपनी है जिसके मोबाइल ऐप से आप पेमेंट कर सकते हैं. इसकी लोकप्रियता इतनी बढी है कि ऑटो वाले टैक्सी वाले से लेकर गोलगप्पे वाले तक कहते हैं कि पेटीएम से पैसे दे दो. दिल्ली एनसीआर में मदर डेयरी और सफल के स्टोर पर दूध ,सब्जी खरीदकर भी पेमेंट पेटीएम से कर सकते हैं.

कैश की दिक्कत होने के बाद पेटीएम की ओर लोगों ने रुख किया. पीएम के एलान के घंटे भर के अंदर पेटीएम ऐप डाउनलोड की संख्या 200 फीसदी बढ़ी. पेटीएम के जरिए होने वाले कैशलेस ट्रांजेक्शन या ईपेमेंट की संख्या 250 फीसदी बढ़ी. पेटीएम सुविधा देती है आप अपने क्रेडिट कार्ड का नंबर अपने पेटीएम अकाउंट में स्टोर कर लें. बार-बार कार्ड डिटेल भरने का झंझट नहीं रहता. कार्ड डिटेल स्टोर करने की संख्या 30 फीसदी बढ़ी. पेटीएम वॉलेट में पैसे एक हजार फीसदी गुना ज्यादा भरे गए. ऐसे लोगों की संख्या 435 फीसदी बढ़ी जिन्होंने या तो एप डाउनलोड किया या पेमेंट किया और अकाउंट अपडेट किया. कुल मिलाकर पीएम मोदी के एक एलान ने पेटीएम कंपनी की किस्मत बदल डाली.

पेटीएम कैसे करता है काम और कैसे इससे होती है खरीदारी पर बचत?
पेटीएम यूजर्स बनने के बाद आप फिल्म, इवेंट, एयरलाइंस, ट्रेन के टिकट की पेमेंट कर सकते हैं. मोबाइल रिचार्ज करा सकते हैं. आपका एक वॉलेट बन जाता है जिसमें आप ठीक वैसे कैश पैसे रख सकते हैं जैसे नेट बैंकिंग में रखते हैं. अगर आप ठेले वाले से शॉपिंग करेंगे तो उसकी पेमेंट पेटीएम से हो जाएगी. आपको बैंक अकाउंट पर लॉगिन नहीं करना पड़ेगा. आप क्रेडिट कार्ड भी स्टोर कर सकते हैं जिसकी एक बार डिटेल्स डालकर छोड़ दीजिए. जब भी पेमेंट करना होगा आप सीवीवी नंबर डालकर पेमेंट को मंजूर कर सकते हैं. इतनी सुविधा के बदले में पेटीएम आपसे एक पैसा नहीं लेता है. उल्टे समय समय पर कूपन देकर पेटीएम शॉपिंग साइट पर खरीदारी करने पर डिस्काउंट देता है.